Breaking News

Cancer की जांच होगी 50 रूपये में

कैंसर Cancer की जांच के लिए माइक्रो फ्लूडिक्स पर रिसर्च चल रही है। यह पूरी होने के बाद कैंसर जैसी कई गंभीर बीमारियों की जांच सिर्फ 50 रुपए में हो सकेगी। एक छोटी सी चिप में ब्लड सैंपल लेकर घर पर ही जांच कर सकेंगे। इन्दौर शहर में आयोजित एक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में यह बात फ्रांस से आईं डॉ. वेलेटियर टेली ने कही।

भविष्य में Cancer की जांच

उन्होंने बताया कि भविष्य में कैंसर Cancer की जांच करना बहुत आसान होगा।’ रिसेंट एडवांसमेंट इन इंटरडिसिप्लिनरी ट्रेंड्स इन इंजीनियरिंग एंड एप्लिकेशन’ विषय पर हुई इस कॉन्फ्रेंस का शनिवार को अंतिम दिन था।

कॉन्फ्रेंस में आए देश-विदेश के अन्य प्रोफेसर ने भी इस रिसर्च के बारे में चर्चा की। इंजीनियर्स और डॉक्टरों के बीच माइक्रो फ्लूडिक्स रिसर्च के बारे में अपनी राय रखी। पुर्तगाल से आए प्रो. एंटोनिया टॉरस ने रिसर्च के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कॉन्फ्रेंस को आयोजित कराने वाले शहर के संस्थान ने भी डेलीगेट्स को बताया कि माइक्रो फ्लूडिक्स की रिसर्च लैब स्थापित करेंगे। इसमें बायोडिग्रेडेबल मटेरियल की विजिटिंग कार्ड के आकार की एक चिप विकसित की जाएगी। इस पर ब्लड की दो बूंद डालने पर कैंसर का पता लगाया जा सकेगा। इससे सिर्फ 50 रुपए में जांच हो सकेगी।

 

About Samar Saleel

Check Also

विद्यांत में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

लखनऊ। विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर धर्म कौर के दिशा निर्देश में दो ...