Breaking News

जानलेवा साबित हुई आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग, वीडियो वायरल

कोयंबटूर। आपदा से निपटने के लिए दी जाने वाली ट्रेनिंग ही एक लड़की के लिए जानलेवा साबित हो गयी है। दरअसल आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग के दौरान एक छात्रा को ट्रेनर ने जबरन कूदने पर मजबूर किया जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

ट्रेनिंग के दौरान इमारत से कूदने से गयी जान

जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को नरसीपुरम के एक प्राइवेट कॉलेज में डिजास्टर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग चल रही थी। जिसमें नाथेगौंडेनपुडुर की रहने वाली BBA की एक छात्रा एन लोगेश्वरी (19) भी शामिल थी। ट्रेनिंग के दौरान छात्राओं को इमरात से कूदने का तरीका सिखाया जा रहा था।

क्या है मामला

आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग के दौरान लोगेश्वरी कॉलेज की इमारत पर थी और वहां उसके साथ ट्रेनर भी था। इस दौरान लोगेश्वरी कॉलेज की इमारत पर थी और वहां उसके साथ ट्रेनर भी था और कुछ लोग नेट लेकर सुरक्षा की दृष्टि से खड़े थे। जब वो इमारत से कूदने में डरने लगी तो उसके साथ खड़े ट्रेनर ने उसे मजबूर किया। जैसे ही वो कूदी तो नीचे बने शेड से उसका सर टकरा गया। इसमें उसे गंभीर चोट आई और गला भी कट गया। घटना के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

ये भी पढ़ें – Anantnag : CRPF के टुकड़ी पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद

यह पूरी घटना वहां खड़े किसी शख्स ने मोबाइल के ज़रिये रिकॉर्ड कर ली थी जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रेनर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

https://youtu.be/6bKPNF8Kytc

 

About Samar Saleel

Check Also

अविवि ने रामनवमी के दिन तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

• 200 से अधिक श्रद्धालुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरित की गई अयोध्या। ...