Breaking News

8 हजार के बदले मिले 21 करोड़ रुपये

अक्‍सर लोग कहते हैं क‍ि ऊपर वाला जब भी देता है तो छप्‍पर फाड के देता है। हाल ही में इसका उदाहरण भी देखने को म‍िला है। यूएई में रह रहा केरल का एक पर‍िवार इन द‍िनों चर्चा में रहा। इसे 8 हजार खर्च करने के बदले में 21 करोड़ रुपये मि‍ल गए हैं। ऐसे में अब यह परि‍वार वर्ल्‍ड टूर पर न‍िकलने की तैयारी में है। आइए जानें कैसे खुली इस भारतीय पर‍िवार की क‍िस्‍मत…

यूएई में रहकर लाटरी में लिया भाग

इन द‍िनों सोशल मीड‍िया पर केरल के अलप्पुझा के रहने वाले वाले हर‍िकृष्‍ण काफी चर्चा में हैं। 42 साल हर‍िकृष्‍ण आठ-भाई बहन हैं। यह 2002 से अपनी पत्‍नी और बच्‍चों समेत यूएई में रह रहे हैं। हर‍िकृष्‍ण यहां पर एक फर्म में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर हैं। यह द‍िन-रात काफी मेहनत करते हैं। ऐसे में हाल ही में इन्‍होंने अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बिग टिकट लॉटरी में भाग ल‍िया।

इतनी बड़ी रकम की उम्मीद नहीं थी, खुल गई किस्मत

इस दौरान इसके ल‍िए इन्‍होंने करीब 8000 रुपये के टिकट खरीदे। इस बार यह इनका तीसरा लॉटरी ट‍िकट था पहले दो बार के ट‍िकट में उनके हाथ कुछ हीं लगा था। इस बार उनकी क‍िस्‍मत काफी तेज नि‍कली। एयरपोर्ट के बिग टिकट लॉटरी में 20.8 करोड़ रुपये का टिकट हाथ लगा। इस संबंध में हर‍िकृष्‍ण का कहना है क‍ि उन्‍हें तो ब‍िल्‍कुल इतनी बड़ी रकम की उम्‍मीद नहीं थी।

वर्ल्‍ड टूर का सपना होगा पूरा, अपनों के साथ मनाएंगे खुशी

शायद तभी पहले जब उन्‍हें मीड‍िया से फोन आया तो उन्‍हें यकीन नहीं हुआ। उन्‍होंने यह बात अपनी पत्‍नी को बताई। पत्‍नी ने ऑनलाइन चेक क‍िया तो यह बात सच थी। ऐसे में उनकी भी खुशी का ठ‍िकाना नहीं रहा। अब उन्‍हें लगता है क‍ि अब उनका वर्ल्‍ड टूर का सपना पूरा हो जाएगा। सबसे पहले वह सप्‍ताह इंड‍िया आएंगे। वह केरल में अपनों के साथ इसी जीत की खुशी को बांटना चाहते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

ऐशबाग-सीतापुर रेलखण्ड के मध्य चलाया गया संरक्षा जागरूकता अभियान

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में संरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य हेतु मण्डल ...