Breaking News

Gold mine : जाने भारत के किस राज्य में मिला करोड़ों टन सोना

भारत को लोग ऐसे ही सोने की चिड़िया नहीं कहते हैं। इसी सोने की लालच में ईस्ट इंडिया ने यहां सालों अपने पैर जमाये रखे और वर्षों तक भारत को लूटा। लेकिन किसी ने सच ही कहा है कि कुएं से कितना भी पानी निकाल लिया जाये लेकिन उसका पानी कभी खत्म नहीं होता। कुछ ऐसा ही राजस्थान के उदयपुर में घटित हुआ जिसके बाद भारत एक बार फिर से “सोने की चिड़िया” वाला देश बन जायेगा। एक सर्वे रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है क‍ि भारत के राजस्थान में सैकड़ों टन सोने से भरी हुई खान Gold mine मौजूद है।

11.48 करोड़ टन सोने का भंडार

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के महानिदेशक एन कुटुम्बा की टीम ने उदयपुर और बांसवाड़ा जिले के भूकिया डगोचा में जमीन के नीचे दबे 11.48 करोड़ टन सोने के भंडार का पता लगाया है। सर्वेक्षण करने वाली टीम की माने तो जमीन से करीब 300 मीटर नीचे करीब 200 टन सोने का भंडार होने की सम्भावना है।

35.66 करोड़ टन सीसा और जस्ता

जमीन के नीचे मौजूद इस सोने की कीमत तकरीबन 40,000 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इतना ही नहीं टीम ने राजपुरा दरीबा खनिज पट्टी क्षेत्र में 35.66 करोड़ टन सीसा और जस्ता होने का भी अनुमान लगाया है।

रामगिरि और स्वर्ण रेखा नदी

वैसे तो भारत में सोने की खदाने कर्नाटक,आंध्र प्रदेश, झारखण्ड और केरल में भी सोने की खान पायी जाती हैं। इसमें से कोलार,धारवाड़,हसन और रायचूर में प्रमुख हैं। अनंतपुर जिले में रामगिरि और झारखण्ड के स्वर्ण रेखा नदी की रेत मे कुछ जलोढ़ सोना पाया जाता है।

विश्व की गहरी खान

  • दक्षिण अफ्रीका में म्पोनेंग सोने की खान Mponeng gold mine विश्व की सबसे गहरी (3.9 किमी) खदान है।
  • इसके अलावा उज्बेकिस्तान की Muruntau
  • इंडोनेशिया की Grasberg mine
  • अमेरिका की Goldstrike mine खान विश्व की सबसे ज्यादा सोना उगलने वाली खदाने हैं।

इसे भी पढ़े – Railway job : जानिए क्यों रेलवे करेगा 13500 कर्मचारि‍यों की ट्टी

About Samar Saleel

Check Also

छात्रों को निःशुल्क इंडस्ट्री ट्रेनिंग के लिए अविवि व वेकनो टेक्नोलाॅजी के बीच अनुबंध

• सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म क्लाउड कंप्यूटिंग स्टोरेज से संचालितः गौरव सक्सेना अयोध्या। डाॅ ...