Breaking News

लालू यादव 3.5 साल की सजा में कमायेंगे एक लाख

लालू यादव सीबीआई कोर्ट की दी गई सजा​ के दौरान एक लाख रूपये की कमाई करेंगे। चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव को 3.5 साल की सजा के साथ ही 10 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

  • ऐसे में जेल की सजा म‍िलने के बाद करोड़ों के माल‍िक लालू को अब यहां काम भी करना पड़ेगा। हालांक‍ि जेल में उन्‍हें जो काम मि‍ला है। इससे लालू एक अच्‍छी कमाई कर सकेंगे।

जेल में माली का काम मि‍ला

  • हाल ही में सीबीआई की विशेष अदालत ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को साढ़े तीन साल की जेल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही लालू यादव पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

 

  • इस दौरान जेल के नि‍यमों के मुताबि‍क करोड़ों के माल‍िक लालू यादव को काम भी करना पड़ेगा। यहां पर वे एक आम कैदी की तरह ही सजा काटेंगे। इसल‍िए लालू प्रसाद यादव को जेल में माली का काम द‍िया गया है।

 

  • सूत्रों के मुताब‍िक लालू यादव जेल ने अपनी पसंद का काम खुद ही मांगा है। उन्‍होंने जेलर से खुद ही कहा क‍ि यहां पर अपने काम से बागवानी को एक बेहतर रूप देंगे।

लालू को मिलेंगे 93 रूपये प्रतिदिन

  • इस काम के लिए प्रतिदिन 93 रुपये मिलेंगे। ऐसे में साफ है क‍ि लालू यादव प्रत‍िद‍िन 93 रुपये के ह‍िसाब से साढ़े तीन साल की जेल में 1 लाख 18 हजार से अध‍िक रुपये की कमाई आराम से कर सकेंगे।

 

  • गौरतलब है क‍ि लालू यादव को 23 द‍िसंबर को चारा घोटाले में देवघर कोषागार से 89.4 लाख रुपये अवैध निकासी का दोषी पाया था। इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुनाया।

 

  • इसके बाद ही लालू को हिरासत में ले लिया गया और उन्‍हें सीधे होटवार जेल ले जाया गया। इसके बाद उन्‍हें बीते शन‍िवार जेल की सजा सुनाई गई।

अन्य आरोपियों पर भी लगा जुर्माना और सजा

  • लालू यादव के अलावा इसमें दूसरे आरोप‍ियों को भी सजा सुनाई गई है। लोक लेखा समिति के पूर्व अध्यक्ष जगदीश शर्मा को इसी मामले में सात साल की सजा और बीस लाख रुपये जुर्माना लगाया गया।

 

  • आरके राणा को 3.5 वर्ष की सजा और 10 लाख जुर्माना, महेंद्र, राजाराम, सुनील कुमार सिन्हा, सुशील कुमार, फूलचंद, महेश और बेक जूलियस को भी 3.5 वर्ष की सजा और पांच-पांच लाख का जुर्माना लगाया गया है।

 

  • वहीं सुनील गांधी, त्रिपुरारी मोहन प्रसाद, संजय अग्रवाल, गोपीनाथ दास को 7 साल की सजा और 10-10 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...