Breaking News

जाने Raveena Tandon ने किस खतरनाक बीमारी के लिए किया जागरूक

भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित, वर्ष 2019 तक भारत को ओपन डिफेकशन फ्री बनाने हेतु एक महत्वाकांक्षी पहल को बढ़ावा देते हुए निदेशक कुशल श्रीवास्तव ने अभिनेत्री Raveena Tandon रवीना टंडन के साथ एक जागरूकता वीडिओ बनाई है। वीडिओ के जरिए एक ऐसे विषय को उठाने की कोशिश की, जिस पर हम लोग बात करने से अक्सर कतराते रहते हैं।

Raveena Tandon : खुले में विचलन करना स्वास्थ्य के लिए

फ्लाइंग ड्रीम्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और चिप इन -एनजीओ द्वारा 3 मिनट के वीडियो में लोकप्रिय और प्रशंसित भारतीय फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने लोगों को जागृत करने और उन्हें आग्रह करने हेतु, फाइको ओरल कंटैमिनेशन नामक बीमारी के कारणों और उपचारों के बारे में गहराई से बताते हुए अपने कदम आगे बढ़ाए और कहा, ” लोगों को यह नहीं पता कि खुले में विचलन करना हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है। देश में स्वच्छता की कमी के प्रमुख कारणों में से यह एक है। हाइजीन और सैनिटेशन-इनका मतलब तो आप समझते होंगे । यानी गंदगी से दूर रहना, गंदगी को दूर रखना-और अपने आसपास साथ-सुथरा, स्वस्थ वातावरण बनाना। सबसे ज़्यादा ज़ोर हमें इसी पर देना है।

58% भारतीय खुले में शौच के आदी

हममें से कई लोगो के लिए घर में शौचालय होना भले कोई बड़ी बात न लगती हो, लेकिन यह एक बड़ा मुद्दा है क्योंकि आज भी हमारे देश में 58% भारतीय खुले में शौच के आदी हैं और यकीन मानिए वे ऐसा कर के खुश नहीं हैं।

शौचालय बनाने का किया आग्रह

निर्देशक कुशल श्रीवास्तव ने इस वीडिओ के जरिए समाज को एक आईना दिखाने की कोशिश की। इस पर कुशल ने कहा, “हमें खुले शौच करने की समस्या को समाप्त करने और भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए हर प्रयास करना चाहिए। इस विडिओ के माध्यम से मैं प्रत्येक भारतीय से घरों में शौचालय बनाने का आग्रह कर रहा हूं।”

लखनऊ के कुशल श्रीवास्तव, फिल्म लेखक, निर्देशक, निर्माता हैं जिन्होंने जनवरी 2018 में रिलीज़ हुई ‘वोदका डायरीज़’ ( के के मेनन, राइमा सेन और मंदिरा बेदी) जैसी उम्दा फिल्म बनाई हैं । कुशल श्रीवास्तव, श्रीवास्तव फ्लाइंग ड्रीम्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड नामक प्रॉडक्शन हाउस भी चलाते है; विभिन्न टीवी विज्ञापनों और संगीत वीडियो इंडस्ट्री में काफी चर्चित हैं। उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचीन अभिनीत और सिद्धार्थ सिन्हा द्वारा निर्देशित ‘द जॉब’ शार्ट फिल्म प्रोडूस की है।

वरुण सिंह

About Samar Saleel

Check Also

छात्रों को निःशुल्क इंडस्ट्री ट्रेनिंग के लिए अविवि व वेकनो टेक्नोलाॅजी के बीच अनुबंध

• सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म क्लाउड कंप्यूटिंग स्टोरेज से संचालितः गौरव सक्सेना अयोध्या। डाॅ ...