Breaking News

उपन्यास आई वियर द स्माइल यू गेव का विमोचन

पुणे।पुणे की आईटी प्रोफेशनल के पहले उपन्यास आई वियर द स्माइल यू गेव का हाल ही में क्रासवर्ड, फिनिक्स मार्केट सिटी में विमोचन हुआ। यह उपन्यास दोस्ती, प्रेम और कर्तव्य की दुःखद प्रेम कथा पर आधारित है और पुस्तक के नायक के जीवन की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्मकार तथा सामाजिक कार्यकर्ता युवराज शाह इस आयोजन के मुख्य अतिथि थे। ब्लू रोज पब्लिशर के माध्यम से प्रकाशित यह पुस्तक अब पूरे भारत के आफ लाइन स्टोर्स के साथ-साथ अमेजान, फ्लिपकार्ट, शाॅप क्लूज, बुक अड्डा (सपना आनलाइन), ब्लू रोज पब्लिशर्स पर आनलाइन उपलब्ध है। श्वेता कहती है कि उनके लिए लेखन हमेशा से नैसर्गिक रहा और उसके पिता उसकी प्रेरणा हैं। फिलहाल वे अपने दूसरे उपन्यास पर काम कर रही है। कम्प्युटर विषय में शिक्षित श्वेता जर्मन भाषा की भी विशेषज्ञ हैं तथा 8 सालों से आईटी के क्षेत्र में कार्यरत है। उन्हें न केवल भारत में बल्कि फिलिपिंस और जर्मनी में भी अपने प्रोजेक्टस के लिए कई पुरस्कार तथा सम्मान मिले हैं। वे एक रैकी मास्टर भी हैं। उन्हें अलग-अलग विधाओं में महारथ हांसिल है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता तथा फिल्मकार युवराज शाह ने कहा, श्वेता की पुस्तक युवा पीढी के लिए प्रेरणादायी है। यह न केवल प्रेम, परिवार तथा मित्रता के सौंदर्य को दर्शाती है बल्कि अपने देश के प्रति सम्मान तथा कर्तव्य के महत्व की सीख भी देती है। युवाओं का मनोरंजन करने के साथ-साथ उन्हें नैतिक मूल्यों की शिक्षा देने की दिशा में इस पुस्तक को एक सफल उद्यम बनाने के लिए बधाई देता हूँ।
चैम्प रीडर्स एसोसिएशन के संस्थापक सागर आजाद ने बताया कि हमारा संगठन हमेशा से नए लेखकों को साहित्य से परिचित करने के लिए हमेशा उनके साथ काम करता आया है। हमें श्वेता और उनकी पुस्तक को पाठकों से परिचित करवाते हुए खुशी महसूस हो रही है। पाठक इसकी दिलचस्प कथावस्तु तथा लेखन की सृजनात्मक शैली में निश्चित ही अपनी रूचि प्रदर्शित करेंगे।

 

About Samar Saleel

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...