Breaking News

Womens : गर्भ और गोद की परीक्षा

गर्भ में लिए एक नन्ही जी जान को,
परीक्षाएं देने आती हैं Womens स्त्रियां।
गोद मे लिए नन्ही सी जान को,
परीक्षाएं देने आती हैं स्त्रियां।

क्या कभी किसी से पूछा उनसे कि,
कितनी तकलीफ होती है इस अवस्था मे,
कई बार तो बीच परीक्षा में,
अचानक से दर्द उभर जाता है,
तो कई बार गोद में सोया बच्चा,
भूख से रोते हुए जाग जाता है।

फिर क्या..

सभी उसे चुप कराने को कहने लगते है,
कई बार तो कक्ष निरीक्षक डाट भी देते है।
माना कि उसकी वजह से,
परीक्षा में बाधा उत्पन्न होती है ,
लेकिन वो भी करे तो क्या करे,
जरा उसकी व्यथा समझने की कोशिश करें।

एक तरफ उसकी परीक्षा छूट रही है,
दूसरी तरफ उसकी खुद की अनकही जिंदगी।
आज समाज ने समाज में महिलाओं को,
कुछ इस तरह से समझौते करना सीखा दिया है,

कि….

वो न तो खुल के कुछ कह सकती है,
और न ही खुल कर कुछ बता सकती है।
लेकिन स्त्रियों वाली सारी जिमेदारियाँ,
चुप-चाप निभाती जाती है।
इतना सब सहते हुए,
अनगिनत, अनकही, असामाजिक और दर्दनाक,
समस्याओं का मुंह तोड़ जवाब देते हुए,

हर परीक्षाओं में..
चाहे वो रोजगार से सम्बंधित हो,
या हों जीवन से सम्बंधित ,
सभी मे नित नए मुकाम हासिल करती जा रही है।

इसलिए हमारा भी उनके प्रति,
अतिआवश्यक कर्तव्य है।
कि हर मोड़ पर उनका साथ निभाएं!
ताकि वो भी हर जगह आदर पाएं।

गौरव मौर्या

About Samar Saleel

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...