Breaking News

बालों को जल्दी सुखाने के लिये यदि आप भी करते है ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल, तो हो जाए सावधान

बालों को जल्दी सुखाना हो या अपनी पसंद का हेयर स्टाइल बनाने के लिए हम बालों को ब्लो ड्राय करते हैं बारिश  ठंड के मौसम में आपको अक्सर ही ब्लो ड्रायर की आवश्यकता होती है लेकिन कुछ लोग बालों को रोज ब्लो करने की आदत बना लेते हैं इससे बालों को बहुत ज्यादा नुकसान होता है ऐसा करना आपको कुछ फायदे तो जरूर देता है लेकिन कुछ नुकसान भी देता है अगर आप भी प्रयोग करती हैं तो जान लें नुकसान

इससे कम रखें तापमान
कुछ लोग ब्लो डाई को ठीक ढंग से प्रयोग नहीं करते हैं, इस कारण उन्हें बालों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है हेयर एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर ब्लो ड्राई की हीट 131 डिग्री फारेनहाइट से ज्यादा हो जाए तो बाल डैमेज होने लगते हैं इससे बालों प्राकृतिक चमक को नुकसान होता है  बाल दो मुहे हो सकते हैं

बालों को ब्लो ड्राई करने के फायदे
हम सभी जानते हैं बालों को ब्लो ड्राई करने का सबसे अधिक लाभ यह है कि हमारे बाल जल्दी सूख जाते हैं या कहिए कि तुरंत सूख जाते हैं जबकि नैचरल प्रॉसेस से बालों को सूखने देने में बहुत ज्यादा वक्त लगता है

मनचाहा लुक दे सकते हैं
ब्लो ड्राई के बाद हम अपने बालों का पसंदीदा हेयर स्टाइल बना सकते हैं इसे यूज करने के बाद हमारे बालों के वॉल्यूम बढ़ जाता है  वे बहुत ज्यादा घने लगते हैं मैनेज्ड बाल कॉन्फिडेंस बढ़ाने  हमारे लुक को सुन्दर बनने का कार्य करते हैं

नुकसान भी हैं
बालों पर बेहद ब्लो ड्राई करने से बालों में रुखेपन की समस्या हो जाती है इससे सिर की स्कीन रूखी हो सकती है डैंड्रफ की परेशानी हो सकती है साथ ही बालों टेक्सचर बेकार होने कि सम्भावना है

बाल झड़ भी सकते हैं
ब्लो ड्रायर के अधिक प्रयोग से बालों के झड़ने की समस्या हो सकती है अगर आपके बाल पहले से रूखे  कड़े हैं तो आप बहुत आवश्यकता होने पर ही ब्लो ड्रायर का उपयोग करें साथ ही बालों में ऑइलिंग जरूर करती रहें

समय पर दें पूरा पोषण
अगर किसी वजह से आपको बालों को रोज ही ब्लो ड्राई करना पड़ता है तो अपने बालों को पूरा पोषण देती रहें इसके लिए समय-समय पर ऑइलिंग करने के साथ ही बालों पर हेयर पैक लगाती रहें ताकि स्टाइल भी बना रहे  सिर पर बाल भी बचे रहें

About News Room lko

Check Also

रिश्ते में पार्टनर कर रहा आपका इस्तेमाल, इन बातों से करें पहचान

कई बार आप किसी रिश्ते में तो होते हैं लेकिन आपको खुशी या सुकून नहीं ...