Breaking News

TRAI के इस निर्णय से TV देखने के नियम में आएगा बड़ा परिवर्तन, यूज़र्स को मिलेगा यह फायदा

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) के TV देखने के नियम बदले हुए कुछ समय हो गया है, मगर अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिन्हें चैनल चुनने  पेमेंट करने में परेशानी आती है ऐसे में प्राधिकरण ने यूज़र्स की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नए थर्ड पार्टी ऐप(third party app) बनाने का निर्णय किया है हाल ही में प्राधिकरण ने 2017 में पेश किए गए नए ब्रॉडकास्टिंग एंड केबल सर्विसेज (broadcasting and cable services) में अमेंडमेंट करने का भी प्रस्ताव रखा है

प्राधिकरण के लगातार कोशिश के बावजूद कई यूज़र्स को चैनल सेलेक्ट करने में कठिनाई हो रही है प्राधिकरण ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बोला कि कई यूज़र्स को चैनल सेलेक्ट करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है  वो अपनी पसंद के चैनल्स नहीं चुन पा रहे हैं

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया का बोलना है कि ऐप आने से ग्राहक सरलता से अपने पैक सेलेक्ट कर पाएंगे ऐसा इसलिए क्योंकि थर्ड पार्टी ऐप ब्रॉडकास्टिंग  केबल सर्विस सेक्टर से जुड़े सभी कस्टमर तक सरलता से पहुंच पाएगा थर्ड पार्टी ऐप्स की फंक्शनिंग को सपॉर्ट करने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की ओर से चैनल सेलेक्शन सिस्टम एपीआई स्पेसिफिकेशन डॉक्यूमेंट तैयार किया गया है, जिससे डिस्ट्रीब्यूशन प्लैटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPO) के कॉमन API जुड़े हैं इसकी मदद से थर्ड पार्टी यूज़र्स के लिए ऐप डेवलप कर सकेगी वैसे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि ये ऐप कब लॉन्च किया जाएगा

सस्ता होने कि सम्भावना है TV देखना

DTH  केबल की सेवाएं महंगी होने की शिकायतों के बाद TRAI ने ब्रॉडकास्टिंग  केबल इंडस्ट्री के टैरिफ की दोबारा समीक्षा करने का निर्णय किया है इसके लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने नया कन्सल्टेशन पेपर जारी किया है ताकि ब्रॉडकास्टिंग  टैरिफ संबंधी परेशानियों का कोई हल निकाला जा सके बता दें कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने मार्च 2017 में नया रेग्युलेटरी फ्रेमवर्क तैयार किया था, जो 29 दिसंबर 2018 से लागू हुआ

इसका विश्लेषण करने पर पता चला कि नए नियमों के बाद चैनल की कीमतों में पारदर्शिता आई  स्टेकहोल्डर्स के बीच उपस्थित टकराव को घटाया जा सका बावजूद इसके कंज्यूमर्स को टीवी चैनल चुनने के पर्याप्त आजादी नहीं मिली अथॉरिटी ने बोला कि ऐसा पाया गया है कि किसी बुके पर 70 प्रतिशत तक का भी डिस्काउंट दिया जाता है जिसकी वजह से ग्राहक अपने पसंद का चैनल नहीं चुन पाते हैं

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में दमदार क्लोजिंग; सेंसेक्स 655 अंक चढ़ा, निफ्टी 22300 के पार

घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स गुरुवार को दमदार बढ़त के साथ बंद हुए। वित्तीय ...