Breaking News

पूर्वी यूपी में जियो ने सितम्बर में जोड़े छह लाख से ज्यादा नए उपभोक्ता : TRAI

लखनऊ। ट्राई की सितम्बर 2019 की नयी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में केवल जियो ने सितम्बर माह (2019) में छह लाख से ज्यादा नए उपभोक्ता जोड़े हैं। जबकि इसके विपरीत जियो को छोड़ बाकी सब टेलीकॉम कंपनियों एयरटेल, वोडा-आईडिया और बीएसएनएल ने उपभोक्ता खोये हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक विस्तृत नेटवर्क और किफायती प्लान्स की वजह से जियो ने सितम्बर 2019 में 626417 ग्राहक जोड़े हैं। जहां एयरटेल ने 220621 उपभोक्ता खोये, वहीं दूसरी बड़ी कंपनी वोडा-आईडिया ने 206053 उपभोक्ता खोये हैं। सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल ने भी इसी अवधि में 12832 उपभोक्ता खोये हैं।

ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश में केवल जियो ने सितम्बर 2019 में उपभोक्ता जोड़े हैं जो लगभग 69.83 लाख हैं। जबकि इसी अवधी में वोडा-आईडिया ने 25.7 लाख और एयरटेल ने 23.8 लाख उपभोक्ता पूरे देश में खोये हैं।

About Samar Saleel

Check Also

इमामी समूह के निदेशक बोले- देश में काम करने के पर्याप्त अवसर, लगातार मेहनत दिलाएगी सफलता

इमामी एक भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह है। इसका मुख्यालय कोलकाता में है। कंपनी का विस्तार एफएमसीजी, ...