Breaking News

UPTET : अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट से मिली राहत, सबसे बड़ी भर्ती का रास्ता साफ

इलाहाबाद। UPTET के अभ्यर्थियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट के नए निर्देश से सबसे बड़ी 68500 सहायक अध्यापक भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट के निर्देश के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से 2 अंक से फेल हो रहे परीक्षार्थियों को 2 अंक का ग्रेस मार्क दिया गया है। बता दें कि कोर्ट के इस फैसले से इन अंकों का लाभ करीब 4500 नए अभ्यर्थियों को मिलेगा और वह शिक्षक भर्ती के दावेदार होंगे।

UPTET के अभ्यर्थियों को लेकर हाईकोर्ट का आदेश

गौरतलब है कि, बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 UPTET के सहायक अध्यापक भर्ती पिछले महीने हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद अटक गई थी। 6 मार्च को कोर्ट की एकल बेंच ने शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि टीईटी 2017 से 14 प्रश्न हटाकर नए सिरे से परिणाम जारी करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने विषय विशेषज्ञों से विवादित 16 प्रश्नों का नए सिरे से मूल्यांकन कराया, जिसमें 13 प्रश्नों के जवाब वही मिले जो परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव की ओर उत्तरकुंजी में दिए गए थे। एक प्रश्न पर सचिव पहले ही ग्रेस मार्क्‍स दे चुकी हैं, जबकि दो अन्य प्रश्नों पर विभाग ने ग्रेस मार्क्‍स देने पर सहमति जताई है।

About Samar Saleel

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...