Breaking News

US OPEN: दिग्गज रोजर फेडरर का सफर क्वॉर्टर फाइनल में थमा, 28 वर्षीय दिमित्रोव ने दी मात

यूएस ओपन में तब बड़ा उलटफेर हुआ जब वर्ल्ड रैंकिंग में 78वें नंबर के खिलाड़ी ने 20 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर (38) पर सनसनीखेज जीत दर्ज की। बुल्गारिया के 28 साल के ग्रिगोर दिमित्रोव ने क्वॉर्टर फाइनल में फेडरर को हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका मुकाबला डैनिल मेदवेदेव से होगा।

इससे पहले फेडरर के खिलाफ खेले गए सभी 7 मुकाबलों में दिमित्रोव को शिकस्त झेलनी पड़ी थी लेकिन मंगलवार (भारतीय समयानुसार बुधवार) को उनका दिन था। दिमित्रोव ने वर्ल्ड नंबर 3 फेडरर को 3-6, 6-4, 3-6, 6-4, 6-2 से मात देकर अंतिम-4 में जगह पक्की की। अब शुक्रवार को सेमी फाइनल में उनका मुकाबला दुनिया के 5वें नंबर के खिलाड़ी रूस के डैनिल मेदवेदेव से होगा। दिमित्रोव पहली बार यूएस ओपन के सेमी में पहुंचे हैं।

5 बार के यूएस ओपन चैंपियन फेडरर के पास इस मैच में जीत हासिल कर इस टूर्नमेंट के सबसे उम्रदराज सेमीफाइनलिस्ट बनने का मौका था लेकिन वह चूक गए। इससे पहले 1991 में जिमी कोनोर्स ने 39 साल की उम्र में यूएस ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...