Breaking News

वीसीपीएल फाउंडेशन के हाफ मैराथन Contest का आयोजन

उत्तर प्रदेश। लखनऊ की सामाजिक संस्था वीसीपीएल फाउंडेशन हाफ मैराथन Contest सेव द रिवर सेव द डॉटर का आयोजन कर रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ उनमें आपसी भाईचारे की भावना उत्पन्न करना है। इसके साथ अपनी नदियों एवं बेटियों की सुरक्षा को बनाये रखना है। वीसीपीएल फाउंडेशन क्रिकेट व अन्य तरह की प्रतियोगिताओं का भी सफल आयोजन करता रहा है।

मैराथन Contest में सीधे कर सकते हैं प्रतिभाग

वीसीपीएल फाउंडेशन के सदस्य जय प्रकाश चौधरी ने कहा कि देश के हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने देश की धरोहरों (बेटियों व नदियों) की सुरक्षा करने में अपना योगदान दे। नदियों के बिना जीवन की कल्पना एवं बेटियों के बिना आने वाले कल की कल्पना नहीं की जा सकती है। हम सभी जानते है कि हमारे शरीर के साथ ही पृथ्वी का अधिकांश हिस्सा भी जल से ही निर्मित है। इसी लिए जल का संरक्षण बहुत जरूरी है। जिसके बिना हमारा जीवन संभव नहीं है।

  • वीसीपीएल हाफ मैराथन का आयोजन आगामी 18 मार्च को वाराणसी में किया जायेगा।
  • जिसमें देश विदेश से प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
  • इसके लिए अब तक कई आवेदन आ चुके हैं।
  • मैराथन प्रतियोगिता के लिए 10 लाख रूपये की पुरस्कार राशि रखी है।
  • इस रजिस्ट्रेशन के लिए आप www.vcplup.com पर सीधे संपर्क कर सकते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...