Breaking News

80 साल की उम्र में सलाम है इस वृद्ध महिला के जज्बे को जो मात्र एक रूपए में बेचती है इडली-सांभर

एक बुजुर्ग महिला ऐसी भी हैं जो 80 साल कीउम्र में भी अपने घर में एक दुकान चलाती है। अपनी दुकान में वह बहुत टेस्टी इडली बनाती है और सांभर बनाकर उसको बेचती है। हालांकि इस महिला की सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि वह इस इडली सांभर को सिर्फ 1 रूपए में बेचती है।

80 साल की होने के बावजूद भी यह बूढ़ी महिला सूरज निकलने से पहले उठ जाती है। रिपोर्ट की मानें तो बुजुर्ग महिला ने करीब 30 साल पहले यह इटली बेचने का व्यापार शुरू किया था।

हालांकि इस महिला का परिवार शुरुआत से ही काफी ज्यादा बढ़ा था। तो इस वजह से उन्हें ज्यादा लोगों का खाने बनाने की आदत रही है। आज तक वह अपने सारे काम खुद करती है। इडली का घोल बनाने में करीब 4 घंटे का समय लगता है। जिसकी तैयारी वो खुद ही करती है।

वह हर शाम इडली का घोल तैयार कर कर रख देती है। जिसके बाद वह रोजाना नियमित रूप से फ्रैशली बनाकर सिर्फ एक रुपए में बेचती है। रिपोर्ट के मुताबिक यह महिला करीबन एक हज़ार इडलिया रोजाना बेचती है। आज से 10 साल पहले बूढ़ी मां यही इडली 50 पैसे में बेचा करती थी। अब उन्होंने इसकी कीमत बढ़ाकर 1 रूपए कर दी है।

बता दें कि 80 साल की यह महिला गरीब जरूरतमंद और भी लोगों के पेट भरने के लिए पिछले 30 सालों से इस नेक काम को लगातार कर रही है। इनकी उम्र इतनी ज्यादा है। लेकिन इसके बावजूद भी यह रोजाना नियमित रूप से अपने काम को करती है।

About News Room lko

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...