Breaking News

5000mAh की बैटरी के साथ इस दिन लांच होगा Vivo U20, जानिए ये होगी कीमत

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo जल्द ही अपनी U-सीरीज के तहत एक नया हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी में है. Vivo U20 को अगले सप्ताह 22 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा.

इस बात की जानकारी ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon की लिस्टिंग से मिली है. यह फोन Vivo U10 का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा जिसे अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. Vivo U20 के मुख्य विशेषता की बात करें तो इसमें 6 जीबी तक की रैम  ट्रिपल रियर कैमरा उपस्थित होगा.

Vivo U20 के संभावित फीचर्स: Amazon की लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस होगा. यह प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 665 से 25 फीसद तेज है. इसमें एज-टू-एज स्क्रीन भी दी गई है. इसमें ग्रेडिएंट फिनिश  फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा उपलब्ध कराया गया है. इस फोन को 4 जीबी रैम  64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट समेत 6 जीबी रैम  128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकेगा

यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित FunTouchOS पर कार्य करेगा. फोन को क्षमता देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी जाने की उम्मीद है. साथ ही इसमें LCD पैनल के साथ Full-HD+ रेजोल्यूशन भी उपलब्ध कराई जाएगी.
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो भी अच्छा दिया जा सकता है. मूल्य के बारे में वैसे कोई जानकारी नहीं मिली है. इस फोन को Amazon पर लिस्ट किया गया है. ऐसे में जाहिर है कि इसकी सेल भी Amazon एक्सक्लूसिव ही होगी.

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...