Breaking News

आइसक्रीम बनाने की यह स्पेशल रेसिपी ट्राई करके आप भी बच्चो को कर सकते है खुश

आवश्यक सामग्री
2 कप गाढ़ी मलाई
½ लीटर sweetened condensed milk
Extra toppings (आपके पसंद के flavor chocolate या vanilla)


बनाने की विधि
एक bowl में गाढ़ी मलाई को डाले और इसे बहुत तेजी से चलाते हुए अच्छे से फेंट ले जब तक यह एक soft और smooth पेस्ट में न बदल जाए.
एक दुसरे bowl में sweetened condensed milk और extra toppings डाल लेंगे और इसे बहुत अच्छे से mix कर ले या अपने पसंद के flavor के अनुसार इसकी मात्रा कम या अधिक कर लेंगे. आप चाहे तो chocolate या vanilla flavor का इस्तेमाल कर सकती है. अब इसे फेंटे हुए मलाई में खूब अच्छे से fold करे. अब अपने पसंद के आकार की एक container को लीजिये और उसमे चॉकलेट को डाले. अब इसे 8-10 घंटे तक के लिए फ्रीजर में डाल दे. लीजिये तैयार है अब हमारा simple, easy और tasty ice cream recipe.

About News Room lko

Check Also

बेहद खास है हनुमान जी का ये मंदिर, यहां दर्शन के लिए पार करनी होती हैं 76 सीढ़ियां

भारत के तकरीबन हर राज्य में धार्मिक स्थल हैं। हर धार्मिक स्थल का अपना अलग ...