Breaking News

ऑटो को ओवर लोड देख पुलिस ने रोक के करी पूछताछ एक एक करके निकली 24 सवारी, फिर हुआ यह

भारत एक ऐसा देश हैं जहां पर टैलेंट की कमी नहीं है इस बात से तो आप भी वाकिफ होंगे अगर आप भी यहीं के हैं तो बड़े शहरों में अक्सर सड़कों पर खचाखच गाड़ियां बसों, ऑटो में ओवर लोड लोग ये तो देखना लाजिमी है अभी तक आपने कितनी गाड़ियों में खचाखच भीड़ को देखा है?

 

अरे सवाल नहीं है सब पूछ रहे हैं, क्योंकि आज जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, उसे देखने के बाद आपका लाइव नजारा फीका पड़ने वाला है दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटो में 10, 15 नहीं बल्कि 24 यात्री सवार थे यकीन नहीं आता, तो खुद ही देख लीजिए ये वीडियो

भारत के किस शहर का है मामला
यह वायरल वीडियो तेलंगाना का बताया जा रहा है कुछ दिनों पहले जब सवारियों से भरे खचाखट ऑटो को पुलिस ने रोका  ड्राइवर से लाइसेंस दिखाने  लोगों को नीचे उतरने के लिए बोला तो वो भी दंग रह गए एक के बाद एक ऑटो से 24 लोग नीचे उतरे

इस वीडियो को 16 हजार बार देखा जा चुका है करीब 2 मिनट के वीडियो में पुलिस जब तक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है, अंदर बैठे यात्री धीरे-धीरे नीचे उतर रहे हैं क्‍ल‍िप के खत्‍म होते-होते कुल 24 यात्री ऑटो से उतरते हैं अंत में पुलिस सभी से कह रही है एकसाथ फोटो भी खिंचवा लीजिए

About News Room lko

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...