Breaking News

जानिए, कब और कहां खेला जाएगा ICC वर्ल्ड कप 2023

इंग्लैंड के विश्व चैम्पियन बनने के एक महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (ICC) ने सोमवार को पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग- 2 लॉन्च की, जो 2023 विश्व कप की क्वॉलिफिकेशन प्रक्रिया का हिस्सा होगी। लीग- 2 में सात टीमें नामीबिया, नेपाल, ओमान, पापुआ न्यू गिनीया, स्काटलैंड, यूएई और अमेरिका शामिल होंगी। ये टीमें 21 त्रिकोणीय सीरीज में 126 वनडे मैच खेलेंगी। सभी सात टीमें अगस्त 2019 से जनवरी 2022 तक ढाई साल में 36-36 वनडे खेलेंगी। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जाएगा।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इंग्लैंड ने 14 जुलाई 2019 को लॉर्डस में सुपर ओवर तक खिंचे मैच में न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार विश्व कप जीता। 2019 का विश्वकप इंग्लैंड में खेला गया था, अब चार साल बाद 2023 में एक बार फिर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा।

भारत में खेला जाएगा अगला वर्ल्ड कप
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 भारत में 9 फरवरी से 26 मार्च तक खेला जाएगा। यह 13वां आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप होगा। इंग्लैंड पहले ही 1975, 1979, 1983, 1999 और 2019 में विश्व कप का आयोजन कर चुका है। इंग्लैंड अकेला ऐसा देश है, जिसने 1975,1979, 1983, 1999 में आयरलैंड, नीदरलैंड, स्काटलैंड और वेल्स के साथ टूर्नामेंट की सह मेजबानी की।

About Aditya Jaiswal

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...