Breaking News

मंगल का अंक कौन सा है, किन लोगों को होती है इससे परेशानी…

अंक ज्योतिष में मंगल का अंक 9 है. जिन लोगों का जन्म महीने की 09, 18 या 27 तारीख को हुआ हो, उनका अंक नौ होता है और जिनकी जन्म तिथि महीने और वर्ष का योग 09 होता है उन पर भी नौ अंक का प्रभाव होता है. जिनकी राशि या लग्न धनु है, उन पर भी अंक नौ का प्रभाव होता है. इस अंक से अत्यधिक शक्ति और साहस पैदा होता है. इस अंक को भाग्य का अंक कहा जाता है.

इस अंक की खास बातें क्या हैं
– यह अंक मंगल का अंक है
– इस अंक के लोग साहसी, शक्तिशाली और ऊर्जावान होते हैं
– कठिन से कठिन स्थितियों में ढल जाते हैं
– छोटी सी जगह से अत्यंत ऊंचाइयों पर पंहुच जाते हैं
– जो काम सबसे ज्यादा कठिन हो, उस काम को करने में इन्हें खूब मज़ा आता है
– आम तौर पर पुलिस, सेना, साहस या तकनीकी क्षेत्र इनको खूब सूट करते हैं.

इस अंक की कमजोरी क्या है
– यह अंक व्यक्ति को अत्यंत क्रोधी और बदजुबान बना देता है
– इस अंक वाले व्यक्ति जबरदस्ती शासन करना चाहते हैं
– अपनी जिद्द में आकर अपना नुक्सान कर बैठते हैं
– इस अंक वालों को युवावस्था में काफी संघर्ष करना पड़ता है
– अक्सर चोट चपेट और शल्य चिकित्सा से गुजरना पड़ता है
– इनका सम्बन्ध अपने बड़ों के साथ खराब भी होता हुआ देखा गया है.

इस अंक वालों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
– वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रक्खें
– खाली पेट बिलकुल न रहें, तेल मसाला कम खाएं
– अपनी जिद्द में आकर निर्णय लेने से बचें
– वही करियर चुनें जिसमे आपकी रूचि हो
– ताँबा किसी न किसी रूप में जरूर धारण करें
– हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें.

अगर काफी ज्यादा धन फंस गया हो
– नित्य प्रातः, लाल मिर्च के बीज डालकर सूर्य को जल अर्पित करें
– हर मंगलवार को हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करें
– एक ताम्बे का छल्ला जरूर धारण करें.

About Samar Saleel

Check Also

आज का राशिफल: 16 अप्रैल 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आपको अपने ...