Breaking News

अमरनाथ यात्रा: 30वें दिन तीर्थयात्री सुरक्षा सहित दो काफिलों में घाटी के लिए हुए रवाना

जम्मू। अमरनाथ यात्रा के 30वें दिन मंगलवार सुबह 1,175 यात्री सुरक्षा सहित दो काफिलों में भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुए। अमरनाथ यात्रा का प्रबंधन करने वाले श्री अमरनाथ जी शाइन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारियों ने कहा कि  29वें दिन 2,055 यात्रियों ने दर्शन किए।

यात्रा के दौरान करीब 26 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है
एसएएसबी के अधिकारियों ने कहा कि इस साल श्री अमरनाथ जी की 29 दिन की यात्रा के दाैरान 3,21,410 तीर्थयात्री पवित्र गुफा में स्थित शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। अमरनाथ यात्रा के दौरान करीब 26 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दो स्वयं सेवियों और दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो चुकी है।

भगवान शिव की पौराणिक शक्तियों के प्रतीक है यह गुफा
वहीं श्रद्धालुओं का मानना है कि कश्मीर में समुद्र तल से करीब 3,888 मीटर ऊपर स्थित अमरनाथ गुफा में बर्फ की एक विशाल संरचना बनती है। यह भगवान शिव की पौराणिक शक्तियों की प्रतीक है। बता दें कि बीती एक जुलाई को शुरू हुई 45 दिवसीय अमरनाथ यात्रा का 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा पर समाप्त हाेगी।

About Samar Saleel

Check Also

गंगा दशहरा उत्सव : 101 महिलाओं द्वारा सामूहिक भजन, आरती, पूजन

लखनऊ (ब्यूरो)। वाइब्रेंट फोक आर्ट एंड कल्चर सोसइटी, ब्रम्हसागर एवं ज्ञानस्थली क्लासेज के संयुक्त तत्वाधान ...