Breaking News

तमिलनाडु के CM ने कुछ पाबंदियों के साथ दी लॉकडाउन में ढील लेकिन इन बातों का अवश्य रखें ध्यान

महाराष्ट्र, दिल्ली और यूपी के बाद कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब देश के दक्षिणी राज्यों में कोहराम मचा रही है। कोरोना वायरस से इस समय सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु भी शामिल है। लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए राज्य की एमके स्टालिन सरकार ने शुक्रवार को तमिलनाडु में लागू लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और आगे भी जारी रखने का फैसला लिया।

सरकारी ऑफिस 30 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ काम शुरू कर सकेंगे. हालाकि, यह छूट उन 11 जिलों पर लागू नहीं होंगी जहां कोविड-19 मामले अधिक हैं. इनमें कोयंबटूर, नीलगिरी, तिरुप्पुर, इरोड, सलेम, करूर, नमक्कल, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम, और मयिलादुथुराई शामिल हैं,

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने 10 मई से दो हफ्ते के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया था. लॉकडाउन की मियाद को खत्म होने पहले ही बिना किसी छूट के 24 मई से बढ़ा दिया गया था. लॉकडाउन के दौरान फार्मेसी, पशु चिकित्सा फार्मेसी दूध सप्लाई, पीने का पानी तथा दैनिक समाचार पत्र वितरण आदि को छूट दी गई थी.

About News Room lko

Check Also

आईआईटी मंडी ने निकाला तोड़, अब नहीं होगे ओटीपी स्कैम, जानें क्या है adapID?

भारत में आए दिन लोग ओटीपी स्कैम के शिकार हो रहे हैं। हर दिन लोगों ...