Breaking News

बच्चे का नाम चुनते समय न करे ये गलतियां वरना…

हर इंसान का अपना नाम होता है जिससे उसे पहचान मिलती है. आपके घर जब कोई नन्हा-मुन्हा अतिथि आता है तो आप भी उसके लिए कोई अच्छा सा नाम चुनने की प्रयास करते हैं.लेकिन कभी कभी नाम चुनने को लेकर कई सारी दिक्कतें सामने आ जाती हैं. जैसे अगर आप अपने बच्चे का कोई अलग सा नाम रखना चाहते हैं तो परिवार की परंपराएं आड़े आ जाती है. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहें हैं कि बच्चे का नाम चुनते समय किन बातों का जरुर ध्यान रखें.

परिवार की परंपराओं का ध्यान कभी कभी माता पिता अपने बच्चे का कोई विशिष्ट सा नाम रखना चाहते हैं लेकिन घर के बड़े बुजुर्ग उस नाम पर अपनी स्वीकृति नहीं देते हैं. इस हालात से बचने के लिए जरुरी है कि आप अपनी धर्म, संस्कृति, परंपराओं का ध्यान रख कर ही कोई नाम सोचें.

नाम का हो कोई अर्थ अपने बच्चे का ऐसा नाम रखें जिसका कोई अर्थ हो, बिना अर्थ वाले नाम को रखने से बच्चे के बड़े होने पर उसके नाम का उस पर गलत प्रभाव प़ड़ेगा. इसीलिए जरुरी है कि जो भी नाम रखें उसका मतलब आपको अच्छे से पता हो.

अपने साथी की सहमति से रखें नाम अपने बच्चे के नामकरण से पहले एक बार अपने साथी से सलाह जरुर कर लें. कई सारे नामों की सूची बनाकर एक बार देख लें की कौन सा नाम आपके बच्चे के व्यक्तित्व के लिए ठीक होगा. अगर आपके घर में मिडिल नाम की परंपरा है तो देख लें की पुकारने पर वो नाम कैसा लगेगा. कई बार नाम रखते समय अभिभावक ऐसा नाम रख देते हैं कि नाम को साधारण ढंग से बुलाते ही नहीं बनता. ऐसी हालात में बड़े होकर बच्चे को अपने नाम से ही घबराहट होने लगती है. इसलिए बच्चे का नाम सीधा सा  आसानहो.

ऑनलाइन भी चुन सकते हैं नाम आजकल बहुत सारी वेबसाईट्स आ गईं हैं जिन पर आप अपने पसंद के नाम चुन सकते हैं. इन वेबसाईटों पर आपके धर्म  संस्कृति के साथ दूसरी संस्कति से भी जुड़े नाम आपको मिल जाएगें. इन नामों के अर्थ, महत्व  संस्कृति के बारे में भी इसमें दिया रहता है इसलिए यहां से नाम का चुनाव करते समय आपको उसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.

About News Room lko

Check Also

कहीं आप भी तो बाल धोते वक्त नहीं करते ये गलतियां ? अगर हां तो संभल जाएं, वरना होगा हेयर फॉल

आज के समय में बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से लोगों के ...