Breaking News

सिक्किम में बड़ा राजनीतिक उलटफेर, SDF पार्टी के 10 विधायकों ने थामा BJP का दामन

सिक्किम में पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग की पार्टी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को बड़ा झटका लगा है और पार्टी के 13 में से 10 विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है। इसी साल मई के महीने तक राज्य में एसडीएफ ही सत्ता में थी। लेकिन लोकसभा चुनाव के साथ हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था।

बीजेपी महासचिव राम माधव की अगुवाई में सभी विधायकों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान बीजेपी की कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।

सिक्किम विधानसभा चुनाव में पवन कुमार चामलिंग की पार्टी एसडीएफ के 15 विधायक जीते थे। इसमें से 10 विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए। फिलहाल राज्य में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) की सरकार है और प्रेम सिंह तमांग राज्य के मुख्यमंत्री हैं।

पवन कुमार चामलिंग देश के सबसे ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री पद संभाल चुके हैं। वो 25 साल तक सिक्किम के मुख्यमंत्री बने रहे थे। फिलहाल अभी राज्य में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा की सरकार है और प्रेम सिंह तमांग मुख्यमंत्री हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

मां सफाईकर्मी तो पिता चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी, नौवीं बार में पास की UPSC सिविल सेवा परीक्षा

मुंबई : सफाई कर्मचारी के रूप में काम करने वाली मां के बेटे ने यूपीएससी- ...