Breaking News

सोनभद्र हत्याकांड: आज जांच करने पहुंची कमेटी, अब तक हो चुकी है 34 लोगों की गिरफ्तारी

सोनभद्र के घोरावल थानाक्षेत्र के मूर्तिया (उभ्भा) गांव में 17 जुलाई को हुए नरसंहार में कार्रवाई काफी तेजी से हो रही है। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बीते दिनों हुए हत्याकांड को लेकर अब जांच का दौरा शुरू हो गया है। यूपी के अपर मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक जांच समिति आज सोनभद्र पहुंची।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अनुमंडल मजिस्ट्रेट और सर्कल अधिकारी सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और वहीं 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

17 जुलाई की दोपहर में सौ बीघा विवादित जमीन को लेकर गुर्जर और गोड़ बिरादरी में खूनी संघर्ष हो गया था। इस दौरान फायरिंग के साथ जमकर लाठी-डंडे और फावड़े भी चले। जमीनी विवाद में तीन महिलाओं समेत 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा 28 लोग घायल हो गए थे।

उभ्भा हत्याकांड मामले में अभी तक 34 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इन गिरफ्तार लोगों में 16 नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है, जबकि अज्ञात अभियुक्तों में से 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

नामजद लोगों में ग्राम प्रधान यज्ञदत्त सिंह, गणेश, विमलेश, धर्मेंद्र, नीरज राय, कोमल सिंह, अशर्फी, प्रमोद, ओमप्रकाश, निधिदत्त व देवदत्त को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

इसके अलावा अज्ञात लोगों में शीतला प्रसाद, प्रदीप, चंदन सिंह, सतीश, सुरेश कुमार, आशुतोष, राजीव कुमार, दिनेश, हनुमान, अशोक कुमार, गोलू, धर्मेंद्र कुमार, विपुल कुमार, विजय कुमार, रामकेश, वागेंद्र, सुरेंद्र व लुल्लर को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से वागेंद्र मिर्जापुर जिला के मड़िहान थाना क्षेत्र के लेदुकी गांव का निवासी है, जबकि अन्य 33 गिरफ्तार लोग मूर्तिया, सपही गांव के निवासी हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा, प्रदेश में धारा 144 लागू

लखनऊ। जेल में बंद सजायाफ्ता बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने ...