Breaking News

इंटरव्‍यू देते समय याद रखें यह 16 नियम

योग्यता किसी पहचान की मोहताज नही होती।इसे कहना और सुनना तो बड़ा अच्छा लगता है।लेकिन कभी-कभी योग्य होने के बाद भी बढ़ते कॉम्पटीशन और आरक्षण की वजह सेअच्छी जॉब दूर की कौड़ी लगती है।आज हर जॉब के लिए इंटरव्‍यू पास करना एक सबसे जरूरी प्रक्रिया हो गई है। यहाँ योग्य होने के साथ हो थोड़ा समझदारी से भो भो अपना दिमाग चलाने की जरूरत होती है।क्योंकि इंटरव्‍यू के दौरान अनजाने में की गई गलतियों की वजह से आपको एक अच्‍छी जॉब भी हांथ धोना पड़ सकता है।अगर आप कहीं इंटरव्‍यू देने जा रहे हैं तो ये 16 नियम अपने दिमाग में बैठा ले।

सीवी लंबा न बनायें:

ध्यान रखे कि इंटरव्‍यू के लिए दिया गया सीवी ज्‍यादा लंबा न हो। आप कम मगर उसमें प्रभावशाली तरीके से चीजों को दर्शायें।

सर्च करके जाएं:

आप जिस कंपनी में इंटरव्‍यू के लिए जा रहे हैं उसके बारे में थोड़ा बहुतसर्च करके ही जाएं। कंपनी के बारे में जितना ज्‍यादा अपके पास होगी।उतनी ही सहजता से आप कंपनी और उससे जुड़े सवालों के जवाबजवाब दे सकेंगे।

सीवी में झूठ न लिखें:

सीवी में जो भी गलत न लिखें। अपने अनुभव, जॉब प्रोफाइल, शिक्षा के बारे बढ़ा चढ़ा कर न लिखें। इससे आप सही जवाब नही दे सकेंगे।

 समय से पहुंचे:

कोशिश करके इंटरव्‍यू में समय से ही पहुंचे।याद रखें फर्स्‍ट इंप्रेशन ही लास्‍ट इंप्रेशन होता है।

इंब्रायडरी ड्रेस न पहनें:

इंटरव्‍यू में कभी भी हैवी वर्क, इंब्रायडरी वाले व लूज कपड़े बिल्‍कुल न पहने। आपका ड्रेसिंग सेंस आपकी पर्सनालिटी के बारे में दर्शाता है।इंटरव्‍यू में फार्मल ड्रेस- शूट, ट्राउजर आदि का इस्‍तेमाल करें। 

घड़ी की तरफ न देखें:

इंटरव्‍यू देते समय या उसके लिए इंतजार करते समय बार-बार घड़ी की तरफ न देखें।ऐसा करने से ऐसा प्रतीत होगा कि या तो आप नर्वस हैं या फिर आप वहां पर इरीटेट हो रहे हैं।

बेवजह की चीजें न रखें:

इंटरव्‍यू देते समय अपने आसपास वेबजह की चीजे साथ में न रखें। युवतियां नाखूनों पर भी हल्‍की नेलपेंट लगाए।मोबाइल आदि भी खुद से दूर या साइलेंट रखेंगे तो अच्‍छा होगा।

तनकर बैठें:

इंटरव्‍यू देते समय बिल्‍कुल भी आरामदायक होकर या फिर झुककर न बैठें,तनकर ही बैठें। जब भी किसी से बात करें तो आपके जवाब में कॉन्‍फीडेंस दिखना चाहिए।

सरल जवाब ही दें:

इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवालों का गोल मोल जवाब देने से बचें। किसी सवाल का जवाब न होने पर आप जरूरत पड़ने पर सहजता से स्‍पष्‍ट बोल सकते हैं कि आपको नही मालूम,भविष्य में इसपर ध्‍यान देंगे।

कंपनी की बुराई न करें:

नई जगह जॉब में कभी अपने करेंट या ओल्‍ड कंपनी व बॉस की बुराई न करें। आप उसके बारे में पूछे गए सवालों पर नॉर्मली रिएक्‍ट कर सकते हैं। इससे इंटरव्‍यू ले रहे व्यक्ति पर आपके प्रति पॉजिटिव इफेक्‍ट पड़ेगा।

रटी रटाई बातें न बोलें:

आप एक मेहनती, समर्पित, नई उम्‍मीदों से भरे कर्मचारी हैं,ऐसा कहने से बचें।

खुद से सवाल न पूछें:

कंपनी को लेकर अगर आपके मन में कोई सवाल है तो उसे इंटरव्‍यू देने के बाद में पूछे, बीच में न बोलें।आप यह दिखाने की कोशिश करे कि आप यहां काम करने में इच्छुक हैं।

फैमिलियर न बने:

इंटरव्‍यू के दौरान अपनी फैमिली व पर्सनल लाइफ से जुड़ी कहानी तबतक न बताये जबतक कि आपसे उस बारे में पूंछा न जाए। इंटरव्‍यू लेने वाला अक्सर आपके काम और अनुभव को ही जानना चाहता है। उसे आपकी पसर्नल लाइफ में कोई रुचि नहीं होती है।

लम्बे जवाब न दे:

आपसे जितना पूछा जाए उसका जवाब कम शब्‍दों में ही दें,इससे गलती करने से बचा जा सकता है।

हर बात में हां न करें:

आप वहां पर फैक्‍सिबल रहें,हर बात में हां न करें।जरूरत के मुताबिक अपनी राय भी रखे।इस दौरान यह ध्‍यान रखें कि अपनी राय रखते समय ज्‍यादा सोचने और बोलने में टाइम बरबाद न करें।

सैलरी और समय न पूछें:

  • आप जिस पोस्‍ट के लिए गए हो आपको सैलरी और चीजे पहले से पता होती हैं। इसलिए जब तक रिजल्‍ट न आ जाए,टाइमिंग और सैलरी से रिलेटेड पूंछताछ करने से बचें।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या में राम नवमी के अवसर पर आज दोपहर बाद से 22 घंटे वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा

राम नगरी में यातायात डायवर्जन व्यवस्था रहेगी लागू। अयोध्या। राम नवमी व मेला के मद्देनजर ...