Breaking News

राज्यसभा में सबसे बड़ी पार्टी होगी भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा में राज्यसभा की 245 सदस्यों में से मौजूदा समय में बीजेपी के पास सिर्फ 57 सदस्य और कांग्रेस के पास भी 57 हैं। इस तरह दोनों दलों की ताकत बराबर है। बीजेपी के पास लोकसभा की तरह राज्यसभा में बहुमत नहीं है। इसीलिए मोदी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को राज्यसभा में विधेयकों को पास कराने में काफी मशक्कत उठानी पड़ती है।

  • नये साल 2018 में देश के उच्च सदन यानी राज्यसभा में बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में उभरेगी। इस साल बीजेपी के राज्यसभा सदस्यों की संख्या 57 से बढ़कर कम से कम 68 से अधिक होने वाली है।
  • वहीं कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 57 से घटकर 47 हो सकती है।

राज्यसभा सदस्य के लिए उपचुनाव

यूपी में बसपा प्रमुख मायावती के इस्तीफे से चार रिक्तियां हुई हैं। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस सदस्य पालवई गोवर्धन रेड्डी की मौत, बिहार में जेडी (यू) के सदस्य अली अनवर अंसारी के अयोग्य और मुकुल रॉय के इस्तीफे से बंगाल में तृणमूल कांग्रेस से बीजेपी ज्वाइन करने की वजह से खाली हुई है। शरद यादव को नीतीश से बगावत करने के चलते अयोग्य ठहराये जाने के कारण​ सीट खाली हुई और दूसरी वीरेंद्र कुमार ने खुद छोड़ी है। इसके साथ एक केरल में सीट खाली है।

बीजेपी को यूपी में होगा फायदा

उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने है। इनमें सपा को पांच से छह सीटों का नुकसान होने की आशंका है। वहीं बीजेपी को आठ सीटों पर जीत हासिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा बिहार में सात सीटों पर राज्यसभा चुनाव होंगे।

About Samar Saleel

Check Also

मां सफाईकर्मी तो पिता चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी, नौवीं बार में पास की UPSC सिविल सेवा परीक्षा

मुंबई : सफाई कर्मचारी के रूप में काम करने वाली मां के बेटे ने यूपीएससी- ...