Breaking News

तीन तलाक पर राज्यसभा में समर्थन कर विपक्ष करे सहयोग

नई दिल्ली। तीन तलाक रोक राज्य सभा में समर्थन कर भाजपा सरकार ने विपक्ष से अनुरोध किया है। भाजपा ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को एक बार में तीन तलाक के अत्याचार से बचाने में विपक्ष राज्यसभा में समर्थन कर अपराध पर रोक लगाने में सहयोग करे। उन्होंने कहा कि तीन तलाक के चलन को फौजदारी अपराध बनाने के प्रावधान वाले विधेयक पर विपक्ष ने जिस तरह से अपना पूरा समर्थन देते हुए लोकसभा में पास करने में मदद की है। वह सराहनीय है। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि कांग्रेस संशोधन पर बल नहीं देने के अपने उसी रूख पर कायम रहेगी जो उसने लोकसभा में अपनाया था।

तीन तलाक पर महिलाओं के सशक्तिकरण के पक्ष में विपक्ष

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ विपक्षी दलों से उनकी इस दौरान बात चीत जारी है। हालांकि कांग्रेस ने इस विधेयक के कुछ प्रावधानों पर लोकसभा में संशोधन पेश किया था, लेकिन उन्हें पारित करवाने पर उसने बल नहीं दिया। कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रेणुका चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा महिलाओं के सशक्तिकरण के पक्ष में रही है, लेकिन पार्टी को यह देखना होगा कि विधेयक में वास्तव में क्या है?

About Samar Saleel

Check Also

आईआईटी मंडी ने निकाला तोड़, अब नहीं होगे ओटीपी स्कैम, जानें क्या है adapID?

भारत में आए दिन लोग ओटीपी स्कैम के शिकार हो रहे हैं। हर दिन लोगों ...