Breaking News

लहरपुर नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 का आयोजन

लहरपुर/सीतापुर। भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा माह जनवरी 2018 में देश के 4041 शहरों में स्वच्छ सर्वेक्षण के नाम से प्रतियोगिता स्वच्छ प्रोत्साहन समिति वार्ड वार आयोजित की जा रही है। जिसके तहत लहरपुर में भी स्वच्छ सर्वेक्षण का आयोजन किया गया।

स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत अधिकतम

स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत अधिकतम अंक प्राप्त होने हेतु नगर पालिका परिषद लहरपुर एवं जनसामान्य के द्वारा स्त्रोत स्तर पर कूड़े के पृथक्करणकरने के जानकारी देना है।

  • कूड़े का घर घर से संग्रहण के साथ ही लहरपुर नगर को खुले में शौच से मुक्त किए जाने ।
  • भारत सरकार द्वारा जन समस्याओं के निस्तारण हेतु जारी स्वच्छता एप जानकारी देना।
  • एज को डाउनलोड किया जाना एवं प्रयोग किया जाने की जानकारी दी गई।
  • लहरपुर को सर्वोच्च स्थान पर लाने के लिए शहर के समस्त नागरिकों से विन्रम अपील की गई ।
  • स्वच्छ प्रोत्साहन समिति बैठक चैपड़ी टोला, बहलोलपुर, लोखरियापुर, ठठेरी टोला पश्चिमी, बागवानी टोला, छावनी में हुई।
    ये रहे मौजूद:-
  • इस मौके पर अधिशासी अधिकारी, अपर अभियंता नगर पालिका परिषद लहरपुर, जलीस अहमद, नीरज गौड, अफसर अली, समूद अहमद उपस्थित थे।
  • शत्रोहन लाल, आदिल हसन, दीपू, मो. जावेद, मो. रफी, सर्वेश कुमार समेत सम्बन्धित वार्ड के सदस्यगण व स्वच्छ प्रोत्साहन समिति के समस्त सदस्य व सम्मानित नगरवासियो ने प्रतिभाग किया ।

रिपोर्ट:- मो. हाशिम अंसारी

About Samar Saleel

Check Also

राजपाट का त्याग करने वाले ही भगवान महावीर और बुद्ध हुए- पंकज सिंह

• चौक में आयोजित भगवान महावीर जन्म कल्याणक 2024 महोत्सव का भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और ...