Breaking News

वाहन चेकिंग के दौरान दबोचे गए 4 शातिर अपराधी

लखनऊ- राजधानी के कृष्णानगर थानाक्ष्रेत्र अन्तर्गत सोमवार रात बारावीरवा चौराहे के पास चलाये जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान छोटा हाथी पर सवार चार संदिग्ध युवको को रोककर तलाशी लेनी चाही तो घबराये वाहन सवार युवको ने भागने का प्रयास किया | संदेह होने पर भाग रहे युवको को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उनके पास से वाहन में लदे चोरी का सामान बरामद किया जिनपर कार्यवाही करते हुए जेल भेजा दिया गया |

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात लगभग 9 बजे कृष्णानगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बारावीरवा मछली मंडी के पास प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर सुजीत कुमार दुबे के नेतृत्व में चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ी पुल की तरफ से आ रहे छोटा हाथी संख्या यूपी 32 सी जेड 1862 को रोककर तलाशी लेने का प्रयास किया तो चालक समेत वाहन में बैठे तीनो युवको ने भागने का प्रयास किया तो संदेह होने पर पुलिसजनों ने दौड़ाकर चारो युवको को पकड़ वाहन में लदे सामान जब्त कर लिया | पकड़े गए युवको ने अपना परिचय डब्लू गुप्ता पुत्र स्व .ओम प्रकाश निवासी 554 ग/17 दामोदर नगर कृष्णानगर , सुशिल रावत पुत्र रामआसरे  निवासी गोंडा राव बघौली हरदोई , अमित कुमार गौतम पुत्र राम कुमार निवासी बाजपेई का पुरवा शिवरतन गंज रायबरेली व सुनेश साहनी पुत्र कैलाश निवासी बरहापूरा गायघाट मुजफ्फरपुर विहार के रूप में दिया | पुलिस ने बतायाकि डब्लू गुप्ता का पुराना आपराधिक इतिहास है जिसपर पूर्व में भी दर्जनों मुकद्दमे दर्ज है और इन्होंने कई चोरियो की बात स्वीकारी है चारो के खिलाफ आवस्यक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है |

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...