Breaking News

भारत म्यामां सीमा पर भूकंप का तेज झटका

नयी दिल्ली। भारत म्यामां सीमा पर मणिपुर में आज दोपहर बाद भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया । भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर छह आंकी गयी    है ।

भूंकप की गहराई 35 किलोमीटर

नेशनल सेंटर फार सिस्मोलॉजी के अनुसार भारत म्यामां सीमा पर भूकंप 12 बजकर 17 मिनट पर 35 किलोमीटर की गहराई में महसूस किया गया ।

  • इसके अनुसार भूकंप का केंद्र भारत म्यामां सीमा पर मणिपुर में स्थित था ।

 

About Samar Saleel

Check Also

आईटीसीएम और आईटीआर मिसाइल का उड़ान परीक्षण सफल, ओडिशा के चांदीपुर से हुई लॉन्चिंग, सुखोई से रखी गई नजर

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल (आईटीसीएम) और एकीकृत परीक्षण ...