Breaking News

लालू यादव की सजा के लिए यूपी से किसने किया फोन !

बिहार। लालू यादव को चारा घोटाला मामले में हाल ही में सीबीआई की स्‍पेशल कोर्ट ने सजा सुनाई है। सजा के बाद भी लालू यादव को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। उनकी सेवा के लिए जेल जाने वाले दो बंदो के बाद अब उत्‍तर प्रदेश से भी उनकी सजा के तार जुड़े होने की बात सामने आ रही है। इस बात का खुलासा खुद सजा सुनाने वाले जज ने किया है।

लालू यादव को बरी करने को लेकर

सूत्रों की मानें तो लालू यादव को बरी करने से लेकर कम से कम सजा दिए जाने को लेकर यूपी की कई बड़ी हस्तियों ने भी सिफारिश की थी। जिसमें उत्‍तर प्रदेश से जालौन के डीएम मन्‍नान अख्‍तर और एसडीएम भैरपाल सिंह का नाम सामने आया है।

  • ऐसे में उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ खुद हैरान हो गए है।
  • उन्‍होंने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
  • इस मामले की जांच की जिम्‍मेदारी झांसी मंडल के कमिश्‍नर अमित गुप्‍ता को सौंपी है।
  • सजा सुनाने वाले जज शिवपाल सिंह भी जालौन के ही रहने वाले हैं।
  • उनका कहना है कि उनके पास जालौन जिले के कलक्‍टर मन्नान अख्तर का फोन गया था।
  • हालांकि जालौन के कलक्‍टर डा. मन्नान अख्तर का लालू यादव के पक्ष में सिफारिश करने से इंकार कर रहे हैं।
  • उन्‍होंने कभी भी फोन पर जज शिवपाल सिंह के कोई बात नहीं की है।
  • इतना ही नहीं इस मामले में जिस तारीख का जिक्र हो रहा है ।
  • उस वक्‍त अवकाश पर अपने गृह नगर में थे।
  • जज शिवपाल सिंह उत्तर प्रदेश स्थित जालौन जिले के शेखपुर खुर्द गांव के रहने वाले हैं।
  • खास बात तो यह है कि वह खुद पीड़ित हैं।
  • जमीनी वि‍वाद में न्‍याय के लिए उन्‍हें काफी मशक्‍त करनी पड़ी है।
  • गांव में कुछ लोगों ने इनकी जमीन पर कब्‍जा कर लिया था।
  • और उनके भाई सुरेंद्र पाल सिंह के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया था।
  • शिवपाल सिंह ने खुद जिला कलेक्टर से न्याय मांगा लेकिन उन्‍हें न्‍याय नहीं मिला।
  • अभी भी वह न्‍याय के इंतजार में हैं।

ये भी पढ़े –

लालू प्रसाद यादव के दो समर्थक सेवा के लिए पहुंचे जेल

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...