Breaking News

इजरायल के पीएम नेतन्याहू समेत ये पीएम भी सहपत्नी कर चुके हैं ताज का दीदार

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इन दिनों छह द‍िवसीय यात्रा पर भारत में हैं। आज तीसरे दिन वह पत्‍नी सारा नेतन्याहू संग मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने पहुंचे जहां उनका स्वागत यूपी के सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ उनका भव्‍य स्‍वागत किया।

पहले विदेशी नही इजरायल के पीएम

इजरायल के प्रधानमंत्री ताजमहल का दीदार करने वाले पहले विदेशी पीएम नहीं है। उनके पहले ये 6 प्रधानमंत्री भी सहपत्नी कर चुके हैं ताजमहल का दीदार।
गुयाना के प्रधानमंत्री
अक्‍टूबर 2016 में भी गुयाना के प्रधानमंत्री मोसेज नागा मोट्टो भी प्‍यार की निशानी कहे जाने वाले ताज का दीदार पत्‍नी पत्नी करने आए थे। इस दौरान इन्‍होंने भी यहां पर यादों के तौर तस्‍वीरें क्‍ल‍िक कराई थीं।
नॉर्वे के प्रधानमंत्री
इस लि‍स्‍ट में नॉर्वे के प्रधानमंत्री जेन्स स्टॉलबेनबर्ग का नाम भी शा‍म‍िल है। प्रधानमंत्री जेन्स स्टॉलबेनबर्ग अप्रैल 22, 2001 में आगरा में ऐतिहासिक ताज महल घूमे थे। इस दौरान उन्‍होंने अपनी पत्‍नी इग्रिड शूलेरुड के साथ शानदार पोज दिए थे।

फ्रांस के प्रधानमंत्री
आगरा में ऐतिहासिक ताजमहल के सामने फ्रांसीसी प्रधानमंत्री जीन-पियरे रफारीन भी यहां पर घूम चुके हैं। इन्‍होंने भी 8 फरवरी, 2003 को आगरा में ऐतिहासिक ताजमहल के सामने तस्‍वीरें भी क्‍ल‍िक कराई थीं। खास बात तो यह थी इस खास मौके पर इनकी पत्‍नी एनी-मैरी भी साथ थीं।
तुर्की के प्रधानमंत्री
तुर्की के प्रधानमंत्री बुलेंट एसेविट और उनकी पत्नी रहसान भारत में आगरा का दीदार कर चुके हैं। इन्‍होंने भी विश्व धरोहर स्थल ताजमहल के सामने बैठ कर खूबसूरत तस्‍वीरें ख‍िचवा चुके हैं।

About Samar Saleel

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...