Breaking News

ब्राइटलैंड स्कूल कांड : आरोपी छात्रा समेत प्रिंसिपल गिरफ्तार

लखनऊ। अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में पहली क्लास के बच्चे पर चाकू से हमले के मामले में पुलिस ने गुरुवार को आरोपी सातवीं क्लास की छात्रा को हिरासत में ले लिया। इससे कुछ ही देर पहले प्रिंसिपल रीना मानस को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल जाकर घायल बच्चे से मुलाकात की और हाल पूछा।

आरोपी छात्रा को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि छात्रा ने छात्र पर सब्जी काटने वाले चाकू से हमला किया है। हमने छात्र की शरीर से मिले लड़की के बाल को डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया है। छात्रा को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल जाकर घायल बच्चे से मुलाकात की और हाल पूछा और डॉक्टरों को जरुरी उपचार करने के निर्देश दिए।

कक्षा सात की छात्रा ने दिया था घटना को अंजाम

ब्राइटलैंड स्कूल में मंगलवार को कक्षा-सात की छात्रा ने कक्षा-एक के छात्रा को चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घटना मंगलवार सुबह तब हुई जब छात्र असेम्बली के बाद अपनी क्लास में जा रहा था। छात्रा उसे बहला कर दूसरी मंजिल पर स्थित बाथरूम में ले गई। वहां दुपट्टे से उसके हाथ बांधकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर डाले। छात्र को मरा समझ कर छात्रा बाहर से दरवाजा बंद करके चली गई। स्कूल का राउंड ले रहे सिक्योरिटी इंचार्ज अमित सिंह चौहान ने खटपट की आवाज सुनकर बाथरूम का दरवाजा खोला तो छात्र लहूलुहान पड़ा था। आननफानन में उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में हुआ रामलला का सूर्य तिलक, अद्भुत क्षण के साक्षी बने करोड़ों रामभक्त

500 वर्षों तक चले संघर्ष के बाद निर्मित भव्य महल में मना रामलला का पहला ...