Breaking News

Income tax : स्तर तथा दरों में सरकार कर सकती है संशोधन

नयी दिल्ली। Income tax (आयकर) के स्तर तथा दरों में सरकार आगामी बजट में संशोधन कर सकती है ताकि आम लोगों पर दबाव कम किया जा सके।

कंपनी ईवाय ने आयकर को लेकर

Income tax को लेकर वित्तीय परामर्श सेवा कंपनी ईवाय के एक बजट पूर्व सर्वेक्षण में 69 प्रतिशत लोगों की राय है कि कर छूट का स्तर बढ़ाना चाहिए ताकि लोगों के पास खर्च करने को ज्यादा आय बचे।

  • सर्वेक्षण में 59 प्रतिशत ने कहा कि विभिन्न प्रकार की कटौतियां अब अप्रासंगिक हो चुकी है।
  • कटौतियों की जगह एक मानक कटौती होनी चाहिए ।
  • जिससे कर्मचारियों के ऊपर कर दबाव कम होगा।
  • इस सर्वेक्षण में 150 मुख्य वित्त अधिकारियों ने भाग लिया।
  • कर प्रमुखों व वरिष्ठ वित्त पेशेवरों ने भी हिस्सा लिया और यह जनवरी में हुआ।
    करीब 48 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि उन्हें वित्त मंत्री द्वारा कॉरपोरेट कर कम किये जाने की उम्मीद है।
  • लेकिन उन्हें लगता है के उपकर जारी रहेंगे।
  • करीब 65 प्रतिशत लोगों का अनुमान है कि लाभांश पर कर व्यवस्था में बदलाव किए जा सकते हैं।
  • ईवाय ने कहा, ‘‘बजट पूर्व सर्वेक्षण में पता चलता है कि कर नीतियां स्थिर एवं सतत होगी तथा कर ढांचे में सुधार होगा।
  • Mercedes-Benz : भारत में बीएस-6 कम्प्लायंस वाहन पेश करने वाला पहला ब्रांड बना

About Samar Saleel

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...