Breaking News

राजधानी की ताबड़तोड़ डकैतियों ने बढ़ाया सीएम योगी का पारा

लखनऊ। राजधानी में चार दिन में डकैती की तीन घटनाओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पारा बेहद चढ़ा है। लखनऊ में लगातार बढ़ते अपराध से नाराज सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज यहां के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के पेंच कसे हैं।

सीएम ने अधिकारियों को किया तलब

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की राधानी लखनऊ में डकैती व हत्या की ताबड़तोड़ वारदात पर बेहद गंभीर रुख अपनाया है। उन्होंने आज ही सूबे के पुलिस के बड़े अधिकारियों को तलब किया।

  • प्रमुख सचिव गृह के साथ गृह विभाग के अधिकारी लाल बहादुर शास्त्री भवन पहुंचे।
  • सीएम ने लखनऊ में अचानक बढ़ी डकैती की वारदातों के बाद इन अधिकारियों को तलब किया गया था।
  • बैठक में एसपी, एसएसपी, एसटीएफ, एडीजी क्राइम, एडीजी डायल 100 के कई अधिकारियों के पेंच कसे गए।
  • इस दौरान एडीजी लखनऊ जोन, एडीजी लॉ एंड आर्डर और आईजी लखनऊ भी मौजूद थे।
  • सीएम ने सभी अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं।
  • लखनऊ में चार दिनों में हत्या के साथ डकैती की तीन वारदातें हुईं हैं।
  • इन सभी वारदातों के बाद लखनऊ पुलिस की किरकिरी हो रही है।
  • समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ को चंबल तक कह दिया था।
  • तीन में से अभी तक पुलिस ने एक घटना भी खुलासा नहीं किया है।
  • काकोरी और चिनहट के बाद मलिहाबाद थाना क्षेत्र के सरावां गांव में कल देर रात डकैतों ने पूर्व प्रधान के घर में जमकर लूटपाट की।

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...