Breaking News

Chhattisgarh : नक्सली हमले में दो पुलिस अधिकारियों समेत चार पुलिसकर्मी शहीद

छत्तीसगढ़ । Chhattisgarh के नारायणपुर जिले में नक्सली हमले में दो पुलिस अधिकारियों समेत चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए तथा सात पुलिसकर्मी घायल हो गये है।

नक्सल विरोधी अभियान Chhattisgarh में

नक्सल विरोधी अभियान के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि Chhattisgarh के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के अंतर्गत इरपानार गांव के जंगल में नक्सली हमले में डीआरजी के दो पुलिस उप निरीक्षक और दो आरक्षक शहीद हो गए हैं तथा सात अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं।

  • अवस्थी ने बताया कि जिले में डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को गश्त में रवाना किया गया था।
  • दल जब इरपानार गांव के करीब था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी कर दी।
  • इसमें चार पुलिसकर्मी शहीद हुए। वहीं पुलिस जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
  •  हमले की सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस दल को क्षेत्र में रवाना किया गया।
  • और हमले में घायल जवानों को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की गई।
  • इधर, बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि।
  • ​बुधवार लगभग 11 बजे दिन में नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू की थी।
  • इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की।
  • दोनों ओर से लगभग दो घंटे तक गोलीबारी हुई है।
  • उन्होंने बताया कि इस हमले में शहीद जवानों के शवों तथा घायल जवानों को बाहर निकाल लिया गया है ।
  • तथा घायल जवानों को रायपुर भेज जा रहा है। इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है।

About Samar Saleel

Check Also

BJP ने पूछा- आतिशी के पास कहां से आया केजरीवाल का पत्र, बिना दस्तखत की चिट्ठी को बताया फ्रॉड

अरविंद केजरीवाल की रिमांड पर अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया है। कुछ ही देर ...