Breaking News

Supriya Devi ने सिनेमा जगत को दिए शानदार 50 साल

कोलकाता। पिछले दिनों जानीमानी बंगाली फिल्म अभिनेत्री सुप्रिया देवी (Supriya Devi) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 85 साल की अभिनेत्री सुप्रिया देवी निर्देशक ऋत्विक घटक की फिल्म ‘मेघे ढाका तारा’ में नीता का किरदार अदा करने के बाद चर्चा में आई थीं।

50 साल का कैरियर इतिहास

  • साल 1933 में पैदा हुईं सुप्रिया का अभिनय करियर करीब 50 साल का रहा।
  • इतने लम्बे अंतरलाल तक सिनेमा को देने वाली सुप्रिया ने ‘चौरंगी’ और ‘बाग बांदी खेला’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
  • पद्मश्री से सम्मानित सुप्रिया को पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘बंग विभूषण’ से नवाजा था।
  • सुप्रिया की पहली फिल्म उत्तम कुमार अभिनीत ‘बसु परिवार’ थी, जो 1952 में रिलीज हुई थी।

निधन पर ममता बनर्जी ने किया ट्वीट

उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘बंगाल की दिग्गज अभिनेत्री सुप्रिया चौधरी (देवी) के निधन से दुखी हूं।

  • हम उनकी फिल्मों के जरिए उन्हें याद करेंगे,उनके परिजन एवं प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं’’ हैं।
  • बंगाली फिल्म अभिनेता सौमित्र चटर्जी ने सुप्रिया के साथ अपने लंबे जुड़ाव को याद किया।
  • दोंनो ने ‘जोड़ी जंतेम’ सहित कई फिल्मों में साथ काम किया था।
  • मशहूर अभिनेत्री सावित्री चट्टोपाध्याय ने भी जताया दुख।

इसे भी पढ़े

मेजेंटा लाइन की तरह ब्लू और रेडलाइन जाने सारे नाम…

About Samar Saleel

Check Also

बाराबंकी स्टेशन पर अनाधिकृत वेंडरों के खिलाफ चलाया अभियान

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा अवैध एवं अनाधिकृत वेंडरों की रोकथाम एवं इनपर अंकुश ...