Breaking News

AIADMK ने 140 से अधिक पदाधिकारियों को निष्कासित किया

चेन्नई। अन्नाद्रमुक (AIADMK) नेता ओ . पनीरसेल्वम और के पलानीस्वामी ने तूतीकोरिन जिले से संबद्ध 140 पार्टी पदाधिकारियों को संगठन को बदनाम करने के आरोप में आज पार्टी से बहार का रास्ता दिखा दिया।

संयुक्त बयान में की घोषणा

दोनों नेताओं ने जिले में अन्नाद्रमुक की विभिन्न संगठनात्मक इकाइयों से संबद्ध 144 पदाधिकारियों को निकाले जाने की घोषणा की।

  • पार्टी सिद्धांतों के खिलाफ जाने और अन्नाद्रमुक को बदनाम करने के कारण सभी को निकाला गया।
  • पार्टी कार्यकर्ताओं से निष्कासित व्यक्तियों से किसी तरह का कोई संबंध नहीं रखने केनिर्देश।
  • दिनाकरण के कई करीबी सहयोगियों से पार्टी पद छीन चुके हैं।
  • कांचीपुरम इकाई से जुड़े 53 लोगों व अन्नाद्रमुक की ट्रेड यूनियन इकाई से जुड़े पांच लोगों को निष्कासित कर दिया था।

इसे भी पढ़े 

राहुल ने कार्यकर्ताओं से जनता का manifesto तैयार करने को कहा

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...