Breaking News

नेशनल प्‍लेयर Vicky Gonder बना 10 लाख इनामी, मुठभेड़ में ढेर

पंजाब पुलिस ने हाल ही में 10 लाख इनामी अपराधी विक्की गोंडर Vicky Gonder को मुठभेड़ में ढेर कर बड़ी उपलब्‍ध‍ि हास‍िल किया। व‍िक्‍की नाभा जेल ब्रेक कांड और हत्या के बाद लाश के पास भांगड़ा करने को लेकर चर्चा में रहा था। पंजाब में इस दुर्दांत अपराधी के नाम से लोगों की रूह तक कांप जाती थी। मारा गया बदमाश व‍िक्‍की जरायम की दुनिया में कदम रखने के पहले डिस्कस थ्रो का अच्‍छा ख‍िलाड़ी भी रहा।

विक्की को साथी प्रेमा लाहौरिया समेत किया ढेर

  • पंजाब पुलिस के एआईजी गुरमीत सिंह चौहान मुताबिक गैंगस्टर विक्की गोंडर को पुलिस तलाशने में जुटी हुयी थी।
  • सूचना म‍िली क‍ि विक्की गोंडर अपने दोस्‍त प्रेमा लाहौरिया के साथ लखविंदर लक्खा के घर पर छ‍िपा है।
  • जिसके बाद पंजाब पुल‍िस ने राजस्थान के गंगानगर जिले के हिंदू माल कोट के पास पक्की गांव में घेराबंदी कर विक्की को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया।
  • इस मुठभेड़ में विक्की का एक अन्य साथी प्रेमा लाहौरिया भी मारा गया।

जेल से फ‍िल्‍मी स्‍टाइल में हुआ फरार

  • विक्की गोंडर अपने अपराधों के साथ-साथ अनोखे कारनामों को लेकर भी चर्चा में रहता था।
  • मर्डर करने के बाद व‍िक्‍की शव के पास भांगड़ा करता था।
  • 2016 में नाभा जेल से फ‍िल्‍मी स्‍टाइल में फरार होने को लेकर भी वह काफी चर्चा में रहा।
  • जेल से फरइ के दौरान ही उसके साथ पांच अन्य कैदी भी भागे थे।

मुख्यमंत्री ने दी बधाई

  • इस साहसिक मुठभेड़ में दो पुल‍िस कर्मी भी घायल हुए।
  • वि‍क्‍की के मर गिराने के बाद पंजाब पुल‍िस को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं।
  • सीएम कैप्टन सीएम अमरिंदर सिंह ने भी ट्वीट कर विक्की गोंडर का मार गिराने वाली पुलिस टीम को बधाई दी।

नेशनल लेवल पर जीते पांच मेडल्स

  • वि‍क्‍की का नाम अपराध की दुन‍िया में 2015 में जुड़ा।
  • फगवाड़ा के गैंगस्टर के सुक्खा काहलवां के मर्डर के बाद वि‍क्‍की सुर्खि‍यों में आया।
  • 28 साल के विक्की गोंडर का असली नाम हरजिंदर सिंह भुल्लर था।
  • पंजाब के मुक्तसर जिले के सरावां बोदला गांव में रहने वाला व‍िक्‍की गैंगस्‍टर बनने से पहले डिस्कस थ्रो का नेशनल प्‍लेयर भी रह चुका था।
  • डिस्कस थ्रो में व‍िक्‍की ने नेशनल लेवल पर तीन गोल्ड और दो सिल्वर मेडल्स भी जीते थे।

About Samar Saleel

Check Also

सुप्रीम कोर्ट ने रेल दुर्घटनाओं को कम करने में सक्रियता के लिए भारतीय रेलवे की सराहना की

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे द्वारा रेल दुर्घटनाओं को कम करने के लिए किए गए सक्रिय ...