Breaking News

Budget से पहले गिरवाट के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट

मुंबई। शेयर मार्केट Budget (बजट) से पहले कमजोरी के साथ बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 68 अंक की गिरावट के साथ 35965 के स्तर पर और निफ्टी 21 अंक की कमजोरी के साथ 11027 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर भी Budget

वहीं, Budget से पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 1.56 फीसद और स्मॉलकैप में 1.21 फीसद की कमजोरी दर्ज की गई है।

  • सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक और फाइनेंशियल सर्विस को छोड़।
  • सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए है।
  • ऑटो (0.12 फीसद), एफएमसीजी (1.51 फीसद), आईटी (1.05 फीसद), मेटल (1.02 फीसद)।
  • रियल्टी (0.29 फीसद) की कमजोरी देखने को मिली है।
    निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 21 हरे निशान में।
  • 28 गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर बंद हुआ है।
  • सबसे ज्यादा तेजी कोटक बैंक, इंफ्राटेल, टेक महिंद्रा, हिंडाल्को और आइशर मोटर्स के शेयर्स में हुई है।
  • वहीं, गिरावट डॉ रेड्डी, टाटा स्टील, यूपीएल, हिंदुस्तान यूनिलिवर और सिप्ला के शेयर्स में हुई है।

Banking : ईमानदारों को अब आसानी से मिलेगा कर्ज

About Samar Saleel

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...