Breaking News

अलग अलग चुनाव लड़ेंगे मुलायम व अखिलेश ?

लखनऊ.सपा में चल रहे मे घमासान पर पूर्णविराम लगने के आसार नहीं दिख रहे है ।विदित है बीते कई दिनो से सपा मे  उठापटक चल रही है एकतरफ जहाँ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दागी विधायकों व बदनाम नेताओ को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा रहे है वही दूसरे तरफ मुलायम सिंह यादव अपने पुराने सहयोगीयो के साथ चुनाव मे हाथ आजमाना चाहते है ।बीते दिनो मुलायम व अखिलेश मे तानातानी हो गयी थी जिसमे अखिलेश के समर्थन मे 190 विधायक अपना समर्थन देकर अखिलेश को मजबूत दावेदार साबित कर दिये । समीकरण देखते हुये मुलायम खेमा अखिलेश से हाथ मिलाने से तैयार हो गए थे पार्टी से निष्काषित रामगोपाल को पार्टी मे पुनः वापसी के संकेत दे दिये व अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष व नरेश उत्तम को प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया । रविवार को अचानक मुलायम सिंह ने पलटवार करते हुये खुद को राष्ट्रीय अध्यक्ष व शिवपाल यादव को प्रदेश यादव घोषित कर दिया । इस दौरान सपा कार्यालय मे ताला लटका दिखाई दिया ।

असुरी शक्तियों से घिरे है नेताजी : रामगोपाल यादव

 

इस पूरे मामले मे अखिलेश खेमे के रामगोपालयदाव यादव ने बताया की नेताजी का दिल अखिलेश के लिए हर वक़्त धड़कता है परंतु नेताजी कुछ असुरी शक्तियों से गिरे हुये है जो व्यक्तिगत निर्णय नहीं ले पा रहे है । रामगोपाल यादव ने दावा की अगर नेताजी अखिलेश से अलग होकर चुनाव लड़ते है तो पचास सीट भी नहीं निकाल पाएंगे । साथ ही पार्टी की छवि भी खराब होगी । रामगोपाल यादव ने यह भी बताया की असली समाजवाद का चेहरा सिर्फ व सिर्फ अखिलेश यादव है ।

 

मैं हु सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष व शिवपाल है प्रदेश अध्यक्ष : मुलायम सिंह यादव

 

रविवार को सारी अटकलो पर पूर्णविराम लगाते हुये मुलायम सिंह यादव का नया बयान सामने आया है जिसमे उन्होने कहा की पार्टी के अंदर कोई विवाद नहीं है, तो समझौता कैसा? दो तीन महीने क्या होता है।मुलायम सिंह के आदेशानुसार सपा कार्यालय से अखिलेश यादव की राष्ट्रीय अध्यक्ष और नरेश उत्तम की प्रदेश अध्यक्ष के नाम से लगी नेम प्लेट को हटवा दिया है । मुलायम सिंह ने बाते की मैं हु सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष व शिवपाल यादव है सपा के प्रदेश अध्यक्ष इसके बाद इसके बाद सपा कार्यालय मे मुलायम सिंह यादव के नाम वाली राष्ट्रीय अध्यक्ष और शिवपाल के नाम वाली प्रदेश अध्यक्ष की प्लेट दोबारा लगाई गई। हालांकि इसके तुरंत बाद सपा कार्यालय मे ताला जड़ दिया गया ।

 

मुलायम सिंह यादव मेरे पिता है उनके आशीर्वाद से लड़ेंगे चुनाव : अखिलेश यादव

 

घरेलू कलह पर पूर्णविराम लागते हुये अखिलेश यादव अपनी बात पर अड़े हुये है हालांकि अखिलेश यादव यह बात साफ कर दिया ही की मुलायम सिंह उनके पिता है जिनके आशीर्वाद के वह सदैव अभिलाषी है व यूपी जीतकर उन्हे तोहफा देंगे । अब देखने की बात यह है की असल समाजवादी का चेहरा कौन साबित होता है ।

About Samar Saleel

Check Also

आईटीसीएम और आईटीआर मिसाइल का उड़ान परीक्षण सफल, ओडिशा के चांदीपुर से हुई लॉन्चिंग, सुखोई से रखी गई नजर

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल (आईटीसीएम) और एकीकृत परीक्षण ...