Breaking News

शिखर वार्ता से पहले चीन रवाना हुए Kim Jong Un

सियोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) चार दिवसीय दौरे के लिए चीन रवाना हो गए हैं। उत्तर कोरियाई मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। किम जोंग का यह दौरा इन अटकलों के बीच है जहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ संभावित शिखर वार्ता होने वाली है। इसके पहले ही किम चीन के साथ अपना रुख समन्वित करने की कोशिश कर सकते हैं।

किम चीन के राष्ट्रपति के आमंत्रण पर चीन

‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (KCNA) ने कहा था कि किम जोंग सोमवार दोपहर अपनी पत्नी री सोल-जू और शीर्ष अधिकारियों के साथ चीन के लिए रवाना हुए हैं। एजेंसी ने कहा कि किम चीन के राष्ट्रपति के आमंत्रण पर चीन जा रहे हैं। किम जोंग-उन का मंगलवार को जन्मदिन भी है।

चीन की यात्राओं के लिए विशिष्ट बख्तरबंद ट्रेन

दक्षिण कोरियाई मीडिया की खबर के अनुसार विशेष ट्रेन से स्थानीय समयानुसार मंगलवार सुबह 10 बजे बीजिंग पहुंचेंगे। किम ने पिछले साल चीन की यात्राओं के लिए विशिष्ट बख्तरबंद ट्रेन का इस्तेमाल किया था। ऐसा माना जा रहा है कि ट्रम्प और किम के बीच दूसरी शिखर वार्ता के लिए अमेरिका और उत्तर कोरियाई अधिकारियों ने वियतनाम में मुलाकात की थी। किम पिछले साल तीन बार चीन दौर पर गए थे। (एजेंसी)

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...