Breaking News

इमरान सरकार हिंदुओं के लिए बनायेगी श्मशान घाट

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हिंदू और सिख समुदाय के लिए जल्द ही एक श्मशान घाट की व्यवस्था की जाएगी। खैबर पख्तूनख्वा सरकार में औकाफ और धार्मिक मामलों के विभाग ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हिंदू और सिख समुदाय के लिए एक श्मशान घाट और ईसाइयों के लिए एक कब्रिस्तान के निर्माण के लिए स्थलों की पहचान का काम शुरू कर दिया है।  सूत्रों के मुताबिक उत्तरी बाईपास पेशावर के निकट समरबाग में लगभग 1.25 एकड़ भूमि की पहचान की गई है। जिसमें से श्मशान भूमि के निर्माण के लिए 0.5 एकड़ और कब्रिस्तान के वास्ते 0.75 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी।

भूमि की खरीद के लिए धारा-4 लागू

प्रांतीय सरकार ने प्रांत के पेशावर, नौशेरा और कोहाट जिलों में श्मशान घाट और कब्रिस्तान के लिए चिन्हित स्थलों पर भूमि की खरीद के लिए धारा-4 लागू की है।

पूजा स्थल पर एक एंबुलेंस की योजना

प्रांतीय परिषद में सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अल्पसंख्यक सदस्य रवि कुमार ने बताया कि श्मशान घाट और कब्रिस्तान के निर्माण के लिए धनराशि जारी करने के प्रयास किये जा रहे है। प्रांत में अल्पसंख्यकों के प्रत्येक पूजा स्थल पर एक एंबुलेंस का प्रावधान करने की भी योजना है। (एजेंसी)

About Samar Saleel

Check Also

कराची में आतंकियों की आत्मघाती साजिश नाकाम, निशाने पर थी वैन; बाल-बाल बचे जापान के पांच नागरिक

पाकिस्तान आजकल आतंकवादियों के निशाने पर है। यहां आए दिन हमले हो रहे हैं। कभी ...