Breaking News

Army Day : सेना प्रमुख की दो टूक,आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने से नहीं चुकेगी

नई दिल्ली। प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को सेना दिवस (Army Day) के मौके पर कहा कि पाकिस्तान के साथ लगने वाली सीमा पर आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए भारतीय सेना कड़े कदम उठाने में नहीं हिचकेगी। जनरल रावत ने पाकिस्तान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि भारत की पश्चिमी सीमा से लगने वाला देश आतंकवादियों की मदद कर रहा है। जिससे भारतीय सेना प्रभावी ढंग से निपट रही है।

पूर्वी सेक्टर में सीमा पर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए

सेना दिवस के मौके पर सैनिकों को संबोधित करते हुए जनरल रावत ने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में सीमा पर मनोबल ऊंचा बना रहे। उन्होंने कहा कि पूर्वी सेक्टर में सीमा पर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए नये दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

सेना का व्यापक स्तर पर आधुनिकीकरण

चीन से लगी सीमा का संदर्भ देते हुए जनरल रावत ने कहा कि हम पूर्वी सीमा पर स्थिति की समीक्षा करते रखेंग। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक पूर्वी क्षेत्र में सीमा की निगरानी में कोई समझौता नहीं होने देंगे। जनरल रावत ने कहा कि सेना का व्यापक स्तर पर आधुनिकीकरण किया जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में हमारी सैन्य शक्ति में और अधिक इजाफा होगा।

About Samar Saleel

Check Also

मतदान के दौरान गोलीबारी; राजनीतिक दलों के एजेंटों की मिली धमकी, नाराज मतदाताओं ने की तोड़फोड़

इंफाल: आंतरिक मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान दो पूर्वी और तीन पश्चिमी ...