Breaking News

सपाइयों ने मनाई जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि

रायबरेली। महान समाजवादी चिंतक एवं समाजवादी नेता स्व.जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि जिला कार्यालय में मनाई गई साथ ही जिलाध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव ने कहा कि स्व.जनेश्वर मिश्र समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे जो मुलायम सिंह यादव को अपना नेता मानते थे। स्व. मिश्र संकल्पित एवं साहसी विचारो से प्रोक्त थे जिन्होंने कभी सिंद्धान्तों से हट कर राजनीति नही किया और जीवन भर गरीबो मजलूमो किसानों मजदूरों की लडाई लड़ते रहे। स्व0 जनेश्वर मिश्र ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाया।

स्व.जनेश्वर मिश्र संकल्पित एवं साहसी विचारो से प्रोक्त थे-राम बहादुर

उपाध्यक्ष राम सेवक वर्मा ने कहा कि स्व.जनेश्वर मिश्र का जब लोकसभा और राज्यसभा में वक्तत्व होता था तो पूरी संसद बड़े ध्यान से उनके विचारों को सुनती थी। वरिष्ठ नेता शमशाद खा ने कहा कि स्व.जनेश्वर जी का रायबरेली से बहुत लगाव था साथ ही उन्होंने रायबरेली से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था।कार्यक्रम में मुख्य रूप से  राजेश मौर्य, मो नईम, डॉ. ओपी यादव, पारुल बाजपेयी,डॉ. एम ई जावेद, मो. साहिल, शिवेंद्र श्रीवास्तव, मो.सलीम, रामे यादव,  नजीर खान, विनोद यादव, फरीद अहमद, जफर इकबाल, संदीप पांडेय, इमरान खान, देवतादीन यादव उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...