Breaking News

25 हजार करोड़ का डिजिटल लेन देन

एक सर्वेक्षण के अनुसार नोटबंदी के बाद 25 हजार करोड़ रुपये का नकदी आधारित लेनदेन डिजिटल हो गया है भारतीय स्टेट बैंक के आर्थिक अनुंसधान विभाग ने 30 दिसंबर 2016 से तीन जनवरी 2017 के दौरान अपने सर्वेक्षण के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है। इसके अनुसार 15 प्रतिशत लेनदेन अब एम वालेट व प्वाइंट आफ सेल मशीनों जैसे इलेक्ट्रोनिक भुगतान तौर तरीकों के जरिए हो रहे हैं। एसबीआई रिसर्च ने एकोरेप रपट में कहा है, श्इसका मतलब यह है कि बीते दो महीने में नकदी आधारित 25,000 करोड़ रुपये का लेनदेन अब डिजिटली हो रहा है। अगर ऐसा है तो यह अच्छी शुरुआत है।’

About Samar Saleel

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...