Breaking News

सर्राफा ने दिया 10.690 किलोग्राम सोना कीमत तकरीबन तीन करोड़ रुपए की तहरीर

लखनऊ- बीते दिनो बेकौफ चोरों ने एक सर्राफा व्यापारी के दुकान को निशाना बनाते हुए गैस कटर की मदद से तिजोरी काटकर सारा माल साफ कर दिया था । इस पूरे प्रकरण मे रविवार को सर्राफा व्यापारी ने चोरी हुए समानो की सूची के साथ इंदिरानगर थाने पर लिखित तहरीर दिया । राजधानी मे सर्राफा की तहरीर चर्चा का विषय बनी हुई है । इस तहरीर मे सर्राफा व्यापारी ने कुल तकरीबन 10किलो 960 ग्राम सोना चोरी होने की बात लिखी है । जिसकी बाज़ार भाव तकरीबन 3 करोड़ आँका जा रहा है । तहरीर के अनुसार  सरर्फा दुकानदारो के दुकान से हुई चोरियो मे यह एक बड़ी चोरी है । तहरीर देखकर राजधानी पुलिस के हाथ पाँव फूल गए । निश्चित तौर पर चोरी का खुलासा राजधानी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है ।

पूरी घटना

प्राप्त जानकारी अनुसार  इन्दिरा नगर निवासी  आनंदहरी कन्हैया लाल लाल आनंद हरी नाम से ज्वेल्लर्स की दुकान है ।  बक़ौल आनंदहरी बीते मंगलवार को दुकान बंद कर घर चले गए थे । बुधवार के दिन छुट्टी होने की वजह से वह गुरुवार की सुबह जब दुकान खोले दुकान का सारा समान गायब था ।  चोरों मे गैस कटिंग उपकरण से दुकान की तिजोरी काटकर तकरीबन दो किलो सोना समेत तकरीबन तीन किलो चाँदी के अन्य जेवरात लूटकर फरार हो गए । चोर दुकान का सारा माल समेटने के बाद घटना मे प्रयुक्त उकरण वही छोड़ कर फरार हो गए । पुलिस को घटनास्थल से घटना मे प्रयुक्त गैस कटर भी बरामद हुआ । इस बार भी पुलिस जांच कर जल्द खुलासे का दावा करती दिखी । मामले की गंभीरता समझते हुये सीओ गाजीपुर व एसपीट्रांसगोमती ने मौका का मुआयना किया ।  पुलिस यह अनुमान लगा रही है की पड़ोस की दुकान से छत के रास्ते चोर दुकान मे दाखिल हुये व लूट कर चंपत हो गए । पुलिस आसपास के दुकानों मे लगे सीसीटीवी कैमेरे की फूटेज खंघाल रही है ।

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...