Breaking News

अखिलेश की हुई साईकिल

चुनाव आयोग ने मुलायम सिंह के साथ विवाद में चल रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले दल को चुनाव निशान साइकिल देने का आदेश जारी कर दिया है। चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि अखिलेश के नेतृत्व वाला खेमा ही समाजवादी पार्टी है और उसे ही पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह साइकिल पाने का हक है। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था। उत्तर प्रदेश में पहले चरण की चुनावी प्रक्रिया के तहत नामांकन दाखिल करने में काफी कम समय बचा है। राज्य में सात चरणों में मतदान होंगे। मतदान 11 फरवरी से शुरू होगा। गौरतलब है कि मुलायम खेमा आश्वस्त था कि साइकिल उसी के पास रहेगी। मुलायम ने बेटे अखिलेश के प्रति नरमी दिखाते हुए कह दिया था कि अखिलेश ही अगले मुख्यमंत्री होंगे। हालांकि उनके इस ऐलान से पिता पुत्र की दूरियां कम नहीं हुई थी।

About Samar Saleel

Check Also

‘दूसरों को डराना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति’; 140 करोड़ भारतीयों ने ठुकराया…

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को देशभर के प्रमुख वकीलों ने पत्र लिखा ...