Breaking News

एटा मे सड़क हादसे मे 21 बच्चों की मौत

एटा-  उत्तर प्रदेश मे शीतलहर के कहर से कोहराम मचा हुआ है । हर जिले के जिलाधिकारी बच्चो के सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुये सभी स्कूल मे अवकाश घोषित करने आदेश पारित किया है परंतु कुछ स्कूल सारे आदेशो को ठेंगा दिखाते हुये स्कूल संचालित कर रहे है जिससे बच्चो के सुरक्षा सवालियाँ निशान खड़े कर है । ऐसा ही एक मामला प्रदेश के एटा जिले मे देखने को मिला जहां बच्चो को स्कूल ले जा रही थी । तभी बस एक ट्रक से टकरा गयी व हादसे का शिकार हो गयी । हादसे मे 21 बच्चो की मौत की पुष्टि हुई है व भारी संख्या मे बच्चे घायल हो गए । घायल बच्चो का ईलाज जारी है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एटा जिले के अलीगंज थानाक्षेत्र के असदपुर गाँव के पास 64 बच्चो को स्कूल ले जा रही जेएस पब्लिक स्कूल की एक बस ट्रक से टकरा गयी जिससे 21 बच्चे काल के गाल मे समा गएहादसे मे 35 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है । हादसे के शिकार हुये सभी बच्चे अलीगंज थानाक्षेत्र के नगला उम्मेद जनपद एटा के निवासी बताए जा रहे हैं  ।  घायल बच्चो को आनन फानन मे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां से 6 बच्चो को सैफई रेफर कर दिया गया है । सूचना पर पहुंची पुलिस मे बच्चे के शव को निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी समेत सभी आलाधिकारी मौके पर पहुँच गए । मौके  पर पहुंचे जिलाधिकारी ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लागाते हुये बताया की स्कूल बस पर कोई नंबर नहीं है व स्कूल बंद के आदेश के वावजूद स्कूल प्रशासन स्कूल का संचालन कर रहा है ।

 

हादसे मे मारे गए बच्चो की सूची 

  1. नितिन
  2. दीपक
  3. प्रिया
  4. आदेश
  5. करिश्मा
  6. शीनू
  7. किशनपाल
  8. प्रमोद
  9. श्याम
  10. अनुज
  11. आकाश
  12. विकास
  13. अभिषेक
  14. अंशू
  15. गुड़िया
  16. मिलन
  17. राजेंद्र
  18. अंशिका
  19. किशन
  20. शिवानी
  21. लविश

 

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...